उत्तर प्रदेश में 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदले, फुरसतगंज बना तपेश्वर धाम

उत्तर प्रदेश में पहले भी कुछ स्टेशनों और शहरों के नाम बदले जा चुके हैं। जिन स्टेशनों के नाम आज बदले गए हैं, उनकी भी मांग काफी समय से थी।

यूपी के आठ रेलवे स्टेशनों का नाम बदला

मुख्य बातें
  • लखनऊ मंडल में 8 स्टेशनों के नाम बदले
  • उत्तर रेलवे ने नाम बदलने की दी मंजूरी
  • काफी समय से की जा रही थी मांग

उत्तर प्रदेश में 8 रेलवे स्टेशनों का नाम बदल दिया गया है। नाम बदले जाने वाले ये स्टेशन लखनऊ मंडल के हैं। फुरसतगंज अब तपेश्वर धाम के नाम से जाना जाएगा। एक विज्ञपति में कहा गया है कि सक्षम प्राधिकारी ने उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में 8 स्टेशनों के नाम बदलने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है।

किन-किन स्टेशनों के बदले नाम

क्रमांकपुराना नामनया नाम
1.कासिमपुरहॉल्ट जायस सिटी
2.जयस गुरु गोरखनाथ धाम
3.मिश्रौलीमां कालिकन धाम
4.बनी स्वामीपरमहंस
5.निहालगढ़ महाराजा बिजली पासी
6.अकबर गंज मां अहोरवा भवानी धाम
7.वारिसगंज हॉल्ट अमर शहीद भाले सुल्तान
8.फुरसतगंजतपेश्वरनाथ धाम

अखिलेश ने साधा निशाना

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने स्टेशनों के नाम बदले जाने पर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा- "भाजपा सरकार से आग्रह है कि रेलवे स्टेशनों के सिर्फ़ ‘नाम’ नहीं, हालात भी बदलें। … और जब नाम बदलने से फ़ुरसत मिल जाएं तो रिकार्ड कायम करते रेल-एक्सीडेंट्स के हादसों के रोकथाम के लिए भी कुछ समय निकालकर विचार करें।

End Of Feed