Lucknow News: SSP सहित छह लोगों पर रेप और जबरन गर्भपात का केस दर्ज, पीड़िता ने की निलंबन की मांग

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एटीएस एएसपी पर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाली युवती ने दुष्कर्म और जबरन गर्भपात का आरोप लगाया है। पीड़िता के आरोप के आधार पर पुलिस ने एएसपी सहित 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

Uttar Pradesh ATS ASP Accused of Rape and Forced Abortion in Lucknow

युवती के साथ दुष्कर्म और जबरन गर्भपात का एटीएस एएसपी पर आरोप

तस्वीर साभार : भाषा

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में क्राइम बढ़ता ही जा रहा है। यहां लगातार दुष्कर्म, चोरी और हत्या की खबर सामने आ रही है। उसी प्रकार से प्रदेश की राजधानी लखनऊ से शर्मसार करने देने वाली घटना सामने आई है। जहां लोगों की सुरक्षा का काम करने वाले ही आपराधिक गतिविधियों में शामिल होते नजर आ रहे हैं। जिन पर लोगों की सुरक्षा का जिम्मा है वही जुर्म की ओर अपने कदम बढ़ा रहे हैं। राजधानी से कुछ इसी प्रकार की घटना सामने आई है, जिसमें आतंकवाद निरोधक दस्ता के पुलिस अधीक्षक पर एक लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का आरोप लगा है। इतना ही नहीं इन लोगों पर जबरन गर्भपात करने का भी आरोप लगाया गया है। इस घटना में एएसपी सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

दुष्कर्म और जबरन गर्भपात की घटना को दिया अंजाम

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार थाना पुलिस ने दुषकर्म, जबरन गर्भपात और आपराधिक धमकी देने वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राहुल श्रीवास्तव, उनकी पत्नी और चार अन्य करीबियों लोग शामिल है।

जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाली एक युवती ने एटीएस में तैनात राहुल श्रीवास्तव पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि पीड़िता तीन महीने से राहुल श्रीवास्तव पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर कार्रवाई करने की मांग कर रही है। परेशान होकर उसने सोशल मीडिया का सहारा लिया और आखिरी चेतावनी दी तब जाकर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की गई।

वर्षों से कर रहा था यौन शोषण

पीड़िता द्वारा दी जानकारी के अनुसार वह करीब 5 वर्ष पहले राहुल श्रीवास्तव के संपर्क में आई थी। पिछले कई वर्षों से वह एसएसपी पर यौन शोषण का आरोप लगाते आई है। इतना ही नहीं उनसे एसएसपी पर जबरन गर्भपात का आरोप भी लगाया है। उसने बताया कि उसका जबरन गर्भपात अप्रैल 2023 में कराया गया था। इसके साथ ही युवती ने ये भी बताया की एएसपी द्वारा अंतरंग क्षणों के वीडियो बनाए हैं और उसके माध्यम से वो पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहा है। इन सभी आरोपी के साथ युवती ने सभी साक्ष्य होने की भी जानकारी दी।

इन सभी घटनाओं के बाद युवती ने एएसपी के निलंबन की मांग भी की है। इस घटना और युवती के आरोप के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म), 313 (महिला की सहमति के बिना गर्भपात) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि युवती यूपीएससी की तैयार कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
आज का मौसम 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल

आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल

गोवा में पैराग्लाइडिंग के दौरान दर्दनाक हादसा रस्सी टूटने से चट्टान हुई टक्कर पुणे की युवती और ऑपरेटर की मौत

गोवा में पैराग्लाइडिंग के दौरान दर्दनाक हादसा, रस्सी टूटने से चट्टान हुई टक्कर, पुणे की युवती और ऑपरेटर की मौत

महाकुंभ में हर्षा रिछारिया के बाद MP की मोनालिसा वायरल सोशल मीडिया पर खूबसूरती ने किया मंत्रमुग्ध लोगों से छिपती दिखी Viral Girl

महाकुंभ में हर्षा रिछारिया के बाद MP की मोनालिसा वायरल, सोशल मीडिया पर खूबसूरती ने किया मंत्रमुग्ध, लोगों से छिपती दिखी Viral Girl

Bihar Weather Today बिहार में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन दिन में धूप ने भी नहीं दिलाई ठंड से राहत अभी जारी रहेगा सर्दी का सितम

Bihar Weather Today: बिहार में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई गलन, दिन में धूप ने भी नहीं दिलाई ठंड से राहत, अभी जारी रहेगा सर्दी का सितम

Rajasthan Weather Today राजस्थान में कड़ाके की ठंड से कांपे लोग IMD ने जारी किया कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में कड़ाके की ठंड से कांपे लोग, IMD ने जारी किया कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited