Lucknow: अच्छी खबर! लखनऊ में बनेगा राज्य का पहला बीज पार्क, किसानों को मिलेगा मोटे अनाज का बीज
उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए राजधानी लखनऊ में राज्य का पहला बीज पार्क विकसित किया जाएगा। यहां किसानों को नवीनतम प्रजातियों के उन्नतशील प्रसंस्कृत बीज मिलेंगे। पार्क विकसित करने के लिए दक्षिण के राज्यों से मदद भी ली जाएगी। यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने भारतीय मोटा अनाज अनुसंधान संस्थान हैदराबाद का भी दौरा किया था।
यूपी में खुलेगा पहला बीज पार्क (प्रतीकात्मक तस्वीर)
- यूपी में खुलेगा सूबे का पहला बीज पार्क
- यूपी की राजधानी के रहमान खेड़ा में बनाया जा सकता है पार्क
- दक्षिण के राज्य पार्क विकसित करने में करेंगे मदद
उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है। राजधानी लखनऊ में कृषि विभाग सूबे का पहला बीज पार्क बनवाने जा रहा है। यूपी का पहला बीज पार्क लखनऊ के मलिहाबाद स्थित रहमान खेड़ा में बनाया जा सकता है। उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की पहल पर बीज पार्क बनेगा। इस बीज पार्क में नवीनतम प्रजातियों के उन्नतशील प्रसंस्कृत बीज किसानों को मिलेंगे। इस बीज पार्क से खासतौर पर यूपी के किसानों को मोटे अनाज के बीज उपलब्ध कराए जाएंगे। बीज पार्क विकसित करने के लिए दक्षिण के राज्यों से मदद ली जाएगी। आपको बता दें कि पिछले दिनों यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बायर मल्टी क्राप ब्रीडिंग रिसर्च सेंटर चदिप्पा हैदराबाद में अवलोकन किया था, यहां उन्होंने इससे जुड़ी जरूरी जानकारी हासिल की थी। कृषि मंत्री के इस भ्रमण के दौरान कंपनी के अधिकारी मौजूद रहे थे।
हैदराबाद की विभिन्न बीज कंपनी नेजूवीडी, सिनजेंटा, कावेरी, नायर क्रॉप साइंस कंपनी के प्रतिनिधियों ने कृषि मंत्री शाही के साथ कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया। इस दौरान कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने इन सभी प्रतिनिधियों से यूपी की राजधानी लखनऊ में बीज पार्क विकसित करवाने में मदद मांगी।
कृषि मंत्री ने किया भारतीय मोटा अनाज अनुसंधान संस्थान हैदराबाद का दौराकृषि मंत्री शाही इस भ्रमण के दौरान भारतीय चावल अनुसंधान संस्थान भी गए थे, यहां उन्होंने संस्थान के निदेशक के साथ धान की प्रजातियों की विस्तार से जानकारी हासिल की। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने भारतीय मोटा अनाज अनुसंधान संस्थान हैदराबाद का भी दौरा किया। संस्थान के निदेशक ने कृषि मंत्री शाही को मोटे अनाज की उन्नत प्रजाति के बीज, खाद्य प्रसंस्करण और नए स्टार्टअप आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
यूपी को दिए जाएंगे मोटे अनाज के बीजयूपी को मोटे अनाज के बीज भी उपलब्ध करवाने का भारतीय मोटा अनाज अनुसंधान संस्थान ने आश्वासन दिया। साथ ही यह भी आश्वासन दिया कि उत्तर प्रदेश में मोटे अनाज की खेती को बढ़ाने के लिए समय-समय पर वह अपने वैज्ञानिकों को यूपी भेजेंगे। संयुक्त निदेशक कृषि प्रसार आरके सिंह के अनुसार, उत्तर प्रदेश में सात कंपनियां 3500 करोड़ रुपये का बीज बेचती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Visakhapatnam: ऐप से लिया 2000 का लोन चुकाने में हुई देरी, एजेंटों ने पत्नी की मॉर्फ्ड फोटो की शेयर, फंदे से लटका मिला युवक का शव
आज का मौसम, 12 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव का अलर्ट, बिहार में छाया रहेगा घना कोहरा, जानें कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज
Bihar Weather Report: बिहार में सर्द हवा ने बढ़ाई ठंड, कई जिलों में शीतलहर का Alert; जानें आज का मौसम
Dausa News: जिंदगी की जंग हार गया आर्यन, 55 घंटे बाद ऑपरेशन खत्म; 150 फीट गहरे बोरवेल में गिरा था मासूम
UP Weather Today: यूपी में भीषण ठंड का प्रकोप, सहारनपुर से गोरखपुर तक कोल्ड वेव का अलर्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited