UP Road Accident: उत्तर प्रदेश में कोहरा बन रहा मौत का कारण, प्रयागराज से आगरा तक हादसे; 8 की मौत, कई घायल

UP Road Accident: यूपी में घने कोहरे की वजह अलग-अलग जिलों कई सड़क दुर्घटनाएं हो गई। जिसमें 8 लोगों की जान चली गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

UP Road Accident

उत्तर प्रदेश में घना कोहरा बन रहा मौत का कारण

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पिछली रात और बुधवार तड़के घने कोहरे की वजह से अलग-अलग सड़क हादसों में कम से कम आठ व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। बरेली से प्राप्त समाचार के अनुसार बरेली के हफीजगंज क्षेत्र में एक ट्रैक्टर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो महिलाओं की मृत्यु हो गई और मोटरसाइकिल चला रहा व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मुकेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि इस दुर्घटना में सुनीता देवी (35) और प्रभा देवी (36) की मौत हो गई, जबकि राजपाल नामक व्यक्ति घायल हो गया। यह घटना बुधवार सुबह घटी। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर का ड्राइवर घने कोहरे की वजह से मोटरसाइकिल देख न सका और अब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

एक वयक्ति की मौत 15 अन्य घायल

प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे उन्नाव जिले के बांगड़मऊ थानाक्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार देर रात एक कंटेनर ट्रक से तीन बसों और दो कारों की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई, जबकि कम से कम 15 लोग घायल हो गए। बांगड़मऊ के थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि घने कोहने की वजह एक कंटेनर ट्रक के पीछे से एक बस भिड़ गई जिसके बाद दो अन्य बसें उस दुर्घटनाग्रस्त बस से टकरा गईं और फिर दो कारें पीछे से आकर इन बसों से टकरा गईं। यह दुर्घटना बुधवार को तड़के घटीं।

पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में विजय कुमार (50) की मृत्यु हो गई, जबकि 15 अन्य यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में खेकड़ा थाना क्षेत्र में एक वाहन की एक ट्रक से टक्कर हो गई जिससे वाहन में सवार दो महिलाओं की मृत्यु हो गई, जबकि 11 अन्य घायल हो गए। खेकड़ा के थाना प्रभारी राजीव सिंह ने कहा कि बुधवार तड़के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर एक यात्री वाहन एक ट्रक से टकरा गया जिससे वाहन में सवार सीमा (44) और मंदीप (38) की मृत्यु हो गई, जबकि उसके 11 अन्य यात्री घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आगरा से प्राप्त समाचार के अनुसार वहां एक राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब एक दर्जन वाहनों के आपस में टकराने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए एसएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस उपायुक्त (नगर) सूरज कुमार राय ने कहा कि यह घटना ट्रांस यमुना थानाक्षेत्र में शाहदरा ब्रिज पर मंगलवार की रात करीब तीन बजे घटी जिसकी मुख्य कारण घना कोहरा था।

राय ने कहा कि इस दुर्घटना में घायल सात लोगों में से एक की मृत्यु हो गई, जबकि चार लोगों का अब भी इलाज चल रहा है। एक वाहन को छोड़कर जिसका एक्सल टूट गया है, बाकी सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटा लिया गया है और सामान्य यातायात बहाल कर दिया गया है। क्षतिग्रस्त वाहनों में एक ट्रक भी शामिल है जो मुर्गों को लेकर जा रहा था।

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में स्थानीय लोगों द्वारा घटनास्थल से मुर्गों को वाहन से निकालकर भागते हुए देखा जा रहा है। इटावा से प्राप्त समाचार के मुताबिक वहा बुधवार सुबह जसवंतनगर क्षेत्र में आगरा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक की टक्कर से तीन व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना के समय ये तीनों सड़क के किनारे खड़े थे और तभी एक ट्रक ने इन्हें टक्कर मार दी। इन तीनों व्यक्तियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।

प्रयागराज से प्राप्त खबर के अनुसार वहां परीक्षा देने हंडिया जा रहे दो युवकों की बुधवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। हंडिया के थाना प्रभारी धर्मेन्द्र दूबे ने बताया कि 22 वर्षीय अश्वनी और 23 वर्षीय शिवम परीक्षा देने के लिए सोरांव से हंडिया जा रहे थे। घने कोहरे की वजह से युवक ट्रक को नहीं देख सके और उसके चपेट में आने से इनकी मृत्यु हो गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Shashank Shekhar Mishra author

शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited