UP Supplementary Budget: शीत सत्र में अनुपूरक बजट लाएगी योगी सरकार, लोकसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को देगी लॉलीपॉप!

उत्तर प्रदेश सरकार नवंबर के दूसरे पखवाड़े में विधान मंडल का शीत्र सत्र बुला सकती है। इस सत्र में 35 से 40000 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश कर सकती है।

UP Supple mentary budget

योगी सरकार लाएगी अनुपूरक बजट

लखनऊ: यूपी विधानमंडल के शीत सत्र में योगी सरकार अनुपूरक बजट लाने की तैयारी में है। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 का ये पहला अनुपूरक बजट होगा। इस बजट को 35 से 40000 करोड़ रुपए तक रखा जा सकता है। मनाा जा रहा है कि नवंबर के दूसरे पखवाड़े में शीतकालीन सत्र बुलाया जा सकता है। इस सत्र में बीजेपी अपने लोक संकल्प पत्र के वादों को भी पूरा कर जनता को सौंप सकती है। इसके अतिरिक्त अयोध्या के श्री राम मंदिर लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर भी बजट में व्यवस्था होगी।

श्रीराम मंदिर के लिए बजट

अनुपूरक बजट में जनवरी में अयोध्या में श्रीराम मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए अयोध्या में पहले से चल रही बड़ी परियोजनाओं को तेजी से पूरा किए जाने के लिए अतिरिक्त बजट का आवंटन किया जा सकता है। इसके अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर व औद्योगिक विकास से जुड़ी बड़ी परियोजनाएं, जिन्हें मार्च 2024 तक पूरा किया जाना है, उनके लिए अवशेष धन का इंतजाम इस बजट में करने की बात होगी।

मतदाताओं को आकर्षित करेगी सरकार

इस अनुपूरक बजट में लोकसभा 2024 की तैयारियों की झलक नजर आ सकती है। सूत्रों के मुताबिक, अनुपूरक के माध्यम से सरकार मतदाताओं के बड़े वर्ग को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए बड़ी योजनाएं ला सकती है। माना जा रहा है कि आमचुनाव की तैयारियों के बीच पेश होने वाले इस अनुपूरक बजट के मूल में आमजनता पर फोकस होगा।

हालांकि, दो-तीन माह पूर्व प्रदेश सरकार की ओर से अनुपूरक बजट लाने की चर्चा हुई थी। उसी दौरान वित्त विभाग ने विभागों से अनुपूरक बजट के लिए प्रस्ताव मांगे थे। विभागों से मिले प्रस्तावों पर उसी समय अनुपूरक में शामिल किए जाने वाले प्रस्तावों की सूची तैयार कर मसौदा तैयार किया जाने लगा था। फिलहाल, वित्त विभाग अब प्रदेश सरकार की ओर से शीतकालीन सत्र की तिथियां तय होने और सरकार द्वारा अनुपूरक बजट के लिए दिए जाने वाले दिशा-निर्देशों के इंतजार में है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited