लंपी वायरस के खिलाफ यूपी सरकार का प्लान, एक करोड़ वैक्सीनेशन से सुरक्षित होंगे गोवंश
गोवंशों को लंपी चर्म रोग (Lumpy skin disease) से बचाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक महीने में एक करोड़ वैक्सीन लगाने का प्लान बनाया है। सरकार ने सुनिश्चित किया है कि प्रतिदिन 3.5 लाख टीकाकरण कर बीमारी को फैलने से रोका जाएगा।
लखनऊ: गोवंशों में लंपी वायरस (Lumpy skin disease) पशुपालकों के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है। खासकर, पहाड़ी क्षेत्र में प्रभाव डालने वाला ये वायरस यूपी में अपना असर न छोड़े इसके लिए यूपी सरकार ने वैक्सीनेशन की कवायद तेज कर दी है। योगी सरकार ने गोवंशों को लंपी चर्म रोग से बचाने के लिए एक माह में एक करोड़ वैक्सीन लगाने का निर्देश दिया है। सरकार का अधिकारियों को सख्त निर्देश है कि प्रतिदिन 3.5 लाख टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी कराकर बीमारी को फैलने से रोका जाए।
यहां लगेगी गोटपॉक्स वैक्सीन
यूपी सरकार के पशुधन व दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने टीम के साथ बैठक कर प्रदेश में लंपी की रोकथाम के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। सरकार का निर्देश है कि गोवंशों के बचाव के लिए प्रत्येक स्तर पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं और जहां पर खामियां हों उन्हें दुरुस्त किया जाएं। सरकार के प्लान में यह भी है कि प्रदेश के जो जनपद इस वायरस से प्रभावित नहीं हैं, वहां गोटपॉक्स वैक्सीन (Goat Pox Vaccine) से टीकाकरण कराकर उन्हें हरहाल में सुरक्षित रखा जाए।
यूपी में के 8,825 गोवंश लंपी से प्रभावित
अपर मुख्य सचिव डॉ. रजनीश दुबे ने बताया कि प्रदेश में अब तक 65 लाख गोवंशों का टीकाकरण किया गया है। प्रदेश के समस्त जनपदों को जरूरत के मुताबिक वैक्सीन उपलब्ध करा दी गई है। अब तक कुल 1,17,84,100 वैक्सीन विभिन्न जिलों को मुहैया कराई गई है। सरकार के आंकड़े में लंपी से कुल 40 जनपदों के 8,825 गोवंश प्रभावित हैं। हालांकि, इस बीमारी से महज 59 गोवंशों की ही मौत हुई है।
अपर मुख्य सचिव डॉ. रजनीश दुबे ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि गोआश्रय स्थलों एवं गोसंरक्षण केंद्रों के सैनिटाइजेशन एवं स्वच्छता का विशेष ख्याल रखा जाए। लंपी रोग से बचाव के लिए और अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है। इससे प्रभावित गोवंश के समुचित उपचार का भी निर्देश दिया गया है।
पशुओं में पशुओं में बढ़ रही बीमारी को ध्यान में रखते हुए पशु मेला/हाट आदि के आयोजन पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश दिया गया है। सरकार की तरफ से कहा गया कि किसानों और पशुपालकों को रोग से बचाव के लिए जागरुक किया जाए, ताकि वो गोवंशों में बीमारी के लक्षण दिखने में समय से इलाज कराएं और बीमारी को फैलने से रोक सकें।
लंपी प्रो वैक्सीन की 15 हजार डोज एनआरसी हिसार से प्राप्त की गई है। इनमें से गोरखपुर मंडल को 11 हजार डोज, बलरामपुर व लखनऊ जिले को दो-दो हजार डोज उपलब्ध कराई गई है। वहीं गोरखपुर जनपद की दो गोशालाओं में एक हजार डोज पहले ही लगा दी गई है।
नेपाल सीमा से जुड़े जिलों में रहेगी नजर
नेपाल सीमा से मध्य प्रदेश की सीमा पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रूखाबाद, मैनपुरी और इटावा तक 10 किमी की परिधि में कुल 23 विकास खण्डों में कुल 3,22,900 टीकाकरण पूर्ण कराया जाना था, जिसके अंतर्गत बेल्ट वैक्सीनेशन लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited