Lucknow: दिवाली में आ रहा बंपर धमाका, यूपी में यहां लीजिए अपने सपनों का घर; इतनी है प्लॉट की कीमत

उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद लखनऊ में चार आवासीय योजनाएं लेकर आ रहा है। दीवाली के मौके पर आप अपने बजट के हिसाब से इसे बुक कर सकते हैं। अवध विहार और वृंदावन में भूखंडो की एक प्रीमियम योजना के तहत प्लॉट बुक करा सकेंगे।

Lucknow: दिवाली में आ रहा बंपर धमाका, यूपी में यहां लीजिए अपने सपनों का घर; इतनी है प्लॉट की कीमत

लखनऊ: यूपी आवास विकास परिषद लखनऊ में चार आवासीय योजनाओं के जरिए आपको अपने सपनों का घर बनाने का मौका देने वाला है। इनमें से प्रीमियम के साथ-साथ साधारण योजनाएं भी हैं। लोगों को इनमें बुकिंग का मौका दीवाली तक मिलेगा। अवध विहार और वृंदावन में भूखंडों की एक प्रीमियम योजना आ रही है। हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक, अवध विहार में एक साधारण योजना लाई जा रही है। इस साधारण स्कीम में सस्ते प्लॉट आवंटित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त प्रीमियम योजना में महंगी कीमत पर भी प्लॉट दिए जाएंगे।

900 प्लॉट होंगे आवंटित

नई जेल रोड पर भी प्लॉटों की बुकिंग खोलने का प्लान बनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद इन सभी योजनाओं को लॉन्च करने के लिए यूपी रेरा में पंजीकरण कराने का प्रयास में लगा है। रजिस्ट्रेशन होते ही इनको लॉन्च कर दिया जाएगा। इसके अलावा सुलतानपुर रोड नई जेल आवासीय योजना में आवास विकास सबसे अधिक प्लॉट देगा। इसका लेआउट स्वीकृत कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, जितनी जमीन प्राधिकरण के कब्जे में है। उस पर सबसे पहले स्कीम लॉन्च की जाएगी। तकरीबन 900 प्लॉट एक साथ लोगों को आवंटित किए जाएंगे, जिनकी कीमत 30000 रुपये प्रस्तावित है।

यह भी पढे़ं - Prayagraj-Ayodhya Expressway: स्टीयरिंग में हाथ रखते ही मिल जाएगी मंजिल, बनने वाला है 90 KM लंबा प्रयागराज-अयोध्या एक्सप्रेसवे

इतनी है कीमत

परिषद की अवध विहार स्कीम में प्रीमियम प्लॉट की कीमत 56000 रुपये प्रति वर्ग मीटर रखी गई है। साधारण 38000 रुपये प्रति वर्ग मीटर प्रस्तावित है। खास बात यह है कि प्रीमियम योजना के भूखंड मुख्य मार्गों पर होंगे। इसके चारो ओर पहले से ही बाउंड्रीवाल खड़ी होगी और आने जाने के लिए गेट भी लगा होगा।

इधर, आवास विकास वृंदावन योजना में गेटेड कॉलोनी बनाने जा रहा है। इसमें सबसे बड़ा पार्क, होटल, शॉपिंग और कॉम्पलेक्स सहित कई जरूरी सुविधाएं रखी जाएंगी। इसकी कीमत 70 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर निर्धारित की गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited