Lucknow: दिवाली में आ रहा बंपर धमाका, यूपी में यहां लीजिए अपने सपनों का घर; इतनी है प्लॉट की कीमत

उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद लखनऊ में चार आवासीय योजनाएं लेकर आ रहा है। दीवाली के मौके पर आप अपने बजट के हिसाब से इसे बुक कर सकते हैं। अवध विहार और वृंदावन में भूखंडो की एक प्रीमियम योजना के तहत प्लॉट बुक करा सकेंगे।

लखनऊ: यूपी आवास विकास परिषद लखनऊ में चार आवासीय योजनाओं के जरिए आपको अपने सपनों का घर बनाने का मौका देने वाला है। इनमें से प्रीमियम के साथ-साथ साधारण योजनाएं भी हैं। लोगों को इनमें बुकिंग का मौका दीवाली तक मिलेगा। अवध विहार और वृंदावन में भूखंडों की एक प्रीमियम योजना आ रही है। हिंदुस्तान की खबर के मुताबिक, अवध विहार में एक साधारण योजना लाई जा रही है। इस साधारण स्कीम में सस्ते प्लॉट आवंटित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त प्रीमियम योजना में महंगी कीमत पर भी प्लॉट दिए जाएंगे।

900 प्लॉट होंगे आवंटित

नई जेल रोड पर भी प्लॉटों की बुकिंग खोलने का प्लान बनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद इन सभी योजनाओं को लॉन्च करने के लिए यूपी रेरा में पंजीकरण कराने का प्रयास में लगा है। रजिस्ट्रेशन होते ही इनको लॉन्च कर दिया जाएगा। इसके अलावा सुलतानपुर रोड नई जेल आवासीय योजना में आवास विकास सबसे अधिक प्लॉट देगा। इसका लेआउट स्वीकृत कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, जितनी जमीन प्राधिकरण के कब्जे में है। उस पर सबसे पहले स्कीम लॉन्च की जाएगी। तकरीबन 900 प्लॉट एक साथ लोगों को आवंटित किए जाएंगे, जिनकी कीमत 30000 रुपये प्रस्तावित है।

इतनी है कीमत

परिषद की अवध विहार स्कीम में प्रीमियम प्लॉट की कीमत 56000 रुपये प्रति वर्ग मीटर रखी गई है। साधारण 38000 रुपये प्रति वर्ग मीटर प्रस्तावित है। खास बात यह है कि प्रीमियम योजना के भूखंड मुख्य मार्गों पर होंगे। इसके चारो ओर पहले से ही बाउंड्रीवाल खड़ी होगी और आने जाने के लिए गेट भी लगा होगा।
End Of Feed