नवाबों के शहर का यह पार्क, दुनियाभर में है मशहूर, जानिए टाइमिंग और एंट्री फीस

लखनऊ में एशिया का सबसे बड़ा पार्क है। इस पार्क में आपको सुंदर झील भी देखने को मिलेगा। यहां आप बोटिंग का मजा भी ले सकते हैं। दूर-दूर से लोग इस पार्क में घूमने आते हैं। आइए जानते हैं इस पार्की और क्या खासियतें हैं-

लखनऊ में एशिया का सबसे बड़ा पार्क

Lucknow Park: गर्मियों में गर्मी से राहत पाना हो या सर्दियों में नर्म धूप में समय बिताना हो लोग पार्क का ही रुख करते हैं। बच्चों के लिए पार्क तो किसी जन्नत से कम नहीं होता। पार्क में लगे गेम्स, झूले से लेकर दोस्तों के साथ क्रिकेट तक का आनंद बच्चे पार्क में ही खुलकर ले पाते हैं। आजकल घरों का दायरा भी सिमट कर रह गया है। अब बड़े आंगन की जगह शहरों में पार्क ने ही ले ली है। अगर आप यूपी के किसी भी कोने में रहते हैं तो आपके घर के आस-पास कई पार्के होंगे,जहां जाने के नाम से ही बच्चे उछल पड़ते हैं। वहीं बड़ों को भी टहलने और ताजी हवा में समय बिताने के लिए यह एक सही जगह होती है।

लखनऊ में एशिया का सबसे बड़ा पार्क

ऐसे में अगर आप यूपी के लखनऊ में रहते हैं तो आपको बता दें कि यहां एशिया का सबसे बड़ा पार्क है, जिसे जनेश्वर मिश्र पार्क कहते हैं। इस पार्क का उद्घाटन 2013 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया था। लखनऊ में इस पार्क की खूबसूरती को देखने के लिए दूर-दूर से लोग खींचे चले आते हैं। अगर आप भी कभी लखनऊ आएं तो यहां जाएं जरूर आएं।

End Of Feed