UP Police का सालाना रिपोर्ट कार्ड जारी, 7 साल में एनकाउंटर में ढेर किए 217 क्रिमिनल; इतने पुलिसकर्मियों को मिली शहादत

यूपी पुलिस ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है कि 20 मार्च 2017 से 28 दिसंबर 2024 तक विभिन्व प्रकार के अपराधियों के खिलाफ की गई सख्त कार्रवाई की गई, जिसमें से 217 अपराधियों को एनकाउंटर में मार गिराया गया।

UP Police annual report Card

यूपी पुलिस वार्षिक रिपोर्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस अपने काम से सुर्खियां बटोरती रहती है। पूरे साल विभिन्न प्रकार के अपराध संबंधी घटनाओं का निवारण कर जनता को राहत देती है। आज साल 2024 का आखिरी दिन है। लिहाजा, यूपी पुलिस ने अपना वार्षिक रिपोर्ट जारी की है। पुलिस ने किन क्षेत्रों में क्या कार्रवाइयां की हैं। उनसे जुड़ी एक डिटेल्स साझा की है, जिसमें 7 साल में किए ताबड़तोड़ एनकाउंटर भी शामिल हैं। इस रिपोर्ट में प्रदेश की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए किए गए प्रयासों को रेखांकित किया गया है।

7 साल रहे बेमिसाल

वर्ष 2017 से दिसंबर 2024 तक के कई आंकड़े पेश किए गए। प्रदेश पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, इन 7 वर्षों में 217 अपराधी ढेर हुए और 7799 को लगड़ा कर पकड़ा गया। इसके अलावा पुलिस ने गैंगस्टर के तहत अरबों की संपत्ति जब्त की। इनमें से विभिन्न अपराधियों की 140 अरब से अधिक की सम्पत्ति जब्त की गई। साथ ही 7546 अपराधियों को प्रभावी पैरवी कर सजा भी दिलाई गई।

पुलिस ने बताया कि 20 मार्च 2017 से 28 दिसम्बर 2024 तक 217 अपराधियों का एनकाउंटर किया गया। अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पुलिस को भी दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। एनकाउंटर के दौरान 17 पुलिसकर्मियों को भी अपनी जान गवांनी पड़ी और1644 पुलिसकर्मी घायल हुए। इस रिपोर्ट से यूपी पुलिस की दक्षता पता चलता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited