Meerut: घर में घुस बाइक के बैग में रख दिया तमंचा और फिर पति को कर लिया अरेस्ट- पुलिस पर आरोप, बैठी जांच
Meerut Latest News: वैसे, देर रात के वीडियो में दिखा कि मेरठ रेंज के आईजी नचिकेता झा कार्यालय के बाहर पीड़िता शिकायत लेकर पहुंची थी, जहां उनकी भेंट आईजी से न हो पाई। वह आईजी से कम रैंक वाले अधिकारी पर विश्वास करने को राजी नहीं हैं।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (वीडियो स्क्रीनग्रैब)
Meerut Latest News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस वालों पर बड़ा आरोप लगा है। पीड़ित पक्ष ने कहा है कि पुलिस ने उन्हें बेवजह फंसाने की कोशिश की है। यही वजह है कि पुलिस का एक कर्मचारी उनके घर में घुसा और उसने वहां खड़ी मोटरसाइकिल में तमंचा रख दिया। बाद में इसी पुलिस वाले ने उस तमंचे को निकालकर उसे वहां से बरामद करने का नाटक किया। घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच-पड़ताल कर रही है।
क्या नजर आया CCTV फुटेज मेंयह सीसीटीवी क्लिप मेरठ के खरखौदा थाना क्षेत्र की है। 26 सितंबर, 2023 के वीडियो में वर्दी में एक पुलिस वाला घर के अंदर जाते दिखा। उसने वहां खड़ी मोटरसाइकिल में कुछ रख दिया। बाद में कुछ पुलिसकर्मी वहां फिर से गए और वे उसी मोटरसाइकिल से तमंचा बरामद करने की बात कहने लगे।
पीड़ित परिवार की ओर से क्या कहा गया?यह पूरा मामला मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र का है। वहां खंदावली गांव निवासी अशोक त्यागी परिवार के लोगों का जमीन को लेकर कई लोगों से फिलहाल विवाद चल रहा है। मामला न्यायालय में विचाराधीन है। आरोप है कि दूसरा पक्ष पुलिस से मिलकर परिवार का उत्पीड़न कर रहा है।
पुलिस की ओर से कही गई यह बातमेरठ के एसपी (देहात) कमलेश बहादुर ने मामले की जांच की बात कही है। वह बोले- हमें सूचना मिली थी कि बाइक में तमंचा है। सूचना पर पुलिस वहां गई थी। तलाशी और छानबीन की गई। इसी मामले से जुड़ा वीडियो वायरल हुआ है। क्लिप में नजर आए पुलिस वालों पर आरोप लगा है। फिलहाल जांच जारी है। जो कुछ भी जांच में सामने आएगा, उसके आधार पर कार्रवाई होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited