UP News: 18 लड़कियों का यौन शोषण करने वाला शिक्षक गिरफ्तार, स्कूल के टॉयलेट में मिले हैवानियत के सबूत
UP Teacher Arrested: पुलिस ने स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल पाठक और एक अन्य शिक्षिका साजिया के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। दोनों पर आरोपी शिक्षक मोहम्मद अली का साथ देने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी कंप्यूटर शिक्षक को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
लड़कियों का यौन शोषण करने वाला शिक्षक गिरफ्तार
चौंकाने वाली इस घटना में पुलिस ने स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल पाठक और एक अन्य शिक्षिका साजिया के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। दोनों पर आरोपी शिक्षक का साथ देने का आरोप है। अधिकारियों ने बताया, तीनों आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।
आरोपी शिक्षक को किया गया गिरफ्तार
शाहजहांपुर के एसएसपी एस आनंद ने बताया कि तिलहर थाने में 18 नाबालिग छात्राओं से यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया था। सभी छात्राओं का आज मेडिकल परीक्षण किया जाना है। उन्होंने बातया, आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस मामले को बाल कल्याण समिति को सूचित कर दिया गया है।उन्होंने बताया, ग्राम प्रधान लालता प्रसाद ने सभी आरोपियों के खिलाफ तिलहर थाने में तहरीर दी है।
एक छात्रा ने अपने घर पर बताई थी आपबीती
अधिकारियों ने बताया, पीड़ित छात्राओं में से एक ने अपने साथ हुई आपबीती को अपने घर पर बताया। उसने बताया कि आरोपी शिक्षक उसे गलत तरह से छूता है। इसके बाद छात्रा के माता-पिता ने स्कूल में छापा मारा, जिसके बाद असलियत सामने आ गई। इस दौरान स्कूल के टॉयलेट में कंडोम भी बरामद किए गए। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। मामला सामने आने के बाद सहायक शिक्षक समेत प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया गया है।
बीएसए ने शुरू की जांच
बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमार गौरव ने बताया कि कंप्यूटर शिक्षक के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया, आरोपी शिक्षक का समर्थन करने वाले प्रिंसिपल और सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
राजस्थान वासी जोरदार ठंड के लिए रहें तैयार, तेजी से लुढ़क रहा पारा, जयपुर में चल रहीं सर्द हवाएं
आज का मौसम, 10 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: देश में मौसम के अलग-अलग रंग, कहीं बारिश या धूप तो कहीं तेज ठंड, जानें अपने शहर का वेदर
महाराष्ट्र के नासिक में स्क्रैप गोदाम में लगी भीषण आग, सिलेंडर फटने से इलाके में दहशत
पीलीभीत में दबंगों का आतंक, भाजपा विधायक के भाई की हत्या; घर पर किया पथराव
Live Aaj Mausam Ka AQI 10 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली में प्रदूषण से नहीं मिल रही राहत, बिहार की हवा में भी घुला जहर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited