UP: इकबाल की कविता पर हंगामा! स्कूल में बच्चों से पढ़वाई तो शिक्षामित्र गिरफ्तार; VHP बोली- ये धर्म परिवर्तन के...

दरअसल, "लब पे आती है दुआ" 1902 में मोहम्मद इकबाल ने लिखी थी, जिन्हें अल्लमा इकबाल के तौर पर भी जाना जाता है, जिन्होंने "सारे जहां से अच्छा" लिखा था।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक शिक्षा मित्र पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के तहत केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि उन्होंने सरकारी स्कूल में बच्चों से मोहम्मद इकबाल की 'लब पे आती है दुआ' कविता पढ़वाई। सुबह के सत्र में यह कविता पढ़वाने को लेकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और फिर पद से हटा भी दिया गया। शुक्रवार (23 दिसंबर, 2023) को वजीरुद्दीन को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो दिन पहले बरेली की फरीदपुर पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था। उन्हें राज्य शिक्षा विभाग ने यह कहते हुए हटा दिया था कि वह छात्रों को प्रार्थना पढ़वाने के दोषी पाए गए, जो कि सरकारी स्कूलों में कराना शामिल नहीं है।

संबंधित खबरें

फरीदपुर स्टेशन के अफसर दयाशंकर ने अंग्रेजी अखबार दि इंडियन एक्सप्रेस को इस बारे में बताया- वजीरुद्दीन शुक्रवार को अरेस्ट कर लिए गए थे और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। जब यह कथित घटना हुई तब प्रिंसिपल नाहिद सिद्दिकी छुट्टी पर थीं और जांच में पाई गई चीजों के आधार पर उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed