सुल्तानपुर का खूनी कांड, घर में घुसकर इंजीनियर की हत्या; मुठभेड़ के बाद कातिल गिरफ्तार

सुल्तानपुर से हाल ही एक घटना सामने आई है, जहां एक इंजिनियर के घर में दिनदहाड़े घुसकर उसकी हत्या कर दी गई। इसके साथ ही उसेक ड्राइवर को भी धमकी दी गई। हत्या क्यों की गई है इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है-

सुल्तारपुर में इंजिनियर के घर में घुसर हत्या

Sultanpur Murder: उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर में एक एग्जीक्यूटिव इंजिनियर की मुंह में टेप लगाकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया और वहां से भाग निकले। ड्राइवर की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग आए और घायल को राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने इंजिनियर को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर सीडीओ, एडीएम, और नगर कोतवाल हॉस्पिटल पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है। हालांकि, वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

घर में घुसकर इंजिनियर की हत्या

जानकारी के अनुसार मामला शनिवार सुबह का है। यहां विनोदपुर इलाके में जल निगम के एग्जीक्यूटिव के घर में बदमाश घुस आए और फिर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी और वहां से भाग निकले। इस हादसे से पूरे शहर में हड़कंप मच गया है। मुख्य आरोपी सहित दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है। अब मेडिकल कॉलेज में दोनों का इलाज चल रहा है।

End Of Feed