सुल्तानपुर का खूनी कांड, घर में घुसकर इंजीनियर की हत्या; मुठभेड़ के बाद कातिल गिरफ्तार
सुल्तानपुर से हाल ही एक घटना सामने आई है, जहां एक इंजिनियर के घर में दिनदहाड़े घुसकर उसकी हत्या कर दी गई। इसके साथ ही उसेक ड्राइवर को भी धमकी दी गई। हत्या क्यों की गई है इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है-
सुल्तारपुर में इंजिनियर के घर में घुसर हत्या
Sultanpur Murder: उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर में एक एग्जीक्यूटिव इंजिनियर की मुंह में टेप लगाकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया और वहां से भाग निकले। ड्राइवर की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग आए और घायल को राजकीय मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने इंजिनियर को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर सीडीओ, एडीएम, और नगर कोतवाल हॉस्पिटल पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है। हालांकि, वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घर में घुसकर इंजिनियर की हत्या
जानकारी के अनुसार मामला शनिवार सुबह का है। यहां विनोदपुर इलाके में जल निगम के एग्जीक्यूटिव के घर में बदमाश घुस आए और फिर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी और वहां से भाग निकले। इस हादसे से पूरे शहर में हड़कंप मच गया है। मुख्य आरोपी सहित दो आरोपियों के पैर में गोली लगी है। अब मेडिकल कॉलेज में दोनों का इलाज चल रहा है।
मुंह पर पट्टी लगाकर मर्डर
फॉरेंसिक टीम घटना की जांच में जुटी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टक के लिए भेज दिया है। इंजिनियर के साथ रह रहे ड्राइवर ने बताया कि वह इंजिनियर के साथ ही रहता है। जब वह सो रहा था उसे फोन कर बुलाया गया और दही जलेबी लाने के लिए भेजा गया था। जब ड्राइवर वापस आया तो देखा कि इंजिनियर के मुंह पर पट्टी लगी थी और बदमाश उसे मार रहे थे।
आरोपियों ने ड्राइवर को दी धमकी
आरोपियों ने ड्राइवर को कहा कि अगर तुम चिल्लाए तो तुम्हें भी मार डालेंगे। जिसके बाद बदमाश ड्राइवर को धमकी देकर वहां से भाग निकले। जिसके बाद ड्राइवर के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और संतोष कुमार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
एसपी सोमेन वर्मा ने बताया कि आज सुबह विनोदपुर मोहल्ले में इंजिनियर की हत्या कर दी गई है। मृतक प्रयागराज का कहने वाला था। परिवार को मौत की सूचना दे दी गई है। पुलिस की चार टीमें मामले की जांच में जुटी है। जल्दी ही घटना का कारण पता जल जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited