यूपी के दरवाजे पर ठहर गया मॉनसून; कहीं बारिश तो कहीं लाल झंडी; जानें आज कैसे रहेंगे मौसम के हालात

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के बाद ज्यादातर जिलों में छिटपुट बारिश हो रही है। लेकिन, लोगों को बेसब्री से मॉनसून का इंतजार है। विभाग ने आज 27 जून को यहां ज्यादातर इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। आइए जानें आज का मौसम-

यूपी में आज का मौसम

मुख्य बातें
  • यूपी के इन जिलों में हल्की बारिश
  • आज भारी बारिश की संभावना
  • नोएडा-गाजियाबाद में छाए बादल

UP Weather Today: भीषण गर्मी और हीटवेव के बाद यूपी में इन दिनों ज्यादातर जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो रही है। विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश से आने वाला मॉनसून एक बार फिर ठहर गया है। हालांकि, बारिश के आसार तो बनते हैं। आसमान में बादल भी नजर आते हैं, लेकिन बारिश नहीं होती। बारिश न होने से लोगों को गर्मी से राहत नहीं है। वहीं मौसम विभाग ने आज गुरुवार को कई शहरों में बारिश होने की संभावना जताई है। यूपी के लगभग ज्यादातर जगहों में आज गरज और चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। वहीं कई जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है।

इन जिलों में गरज के साथ पड़ी बारिश

विभाग के अनुसार आज यूपी के अधिकांश जिलों में तेज हवाएं भी चलेंगी। इसके साथ ही नोएडा और गाजियाबाद में भी बादल छाए हुए हैं, जिससे इन जगहों पर भी बारिश होने की संभावना है। पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के कई जगहों पर हल्की बारिश हुई है। वहीं कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश पड़ी है। तो कहीं छिटपुट बारिश हुई है।

End Of Feed