UP Weather Forecast : नौतपा के टॉर्चर से यूपी पस्त, छिन गया दिन का चैन, लुट गईं रात की नींदें; आंधी-बारिश का अलर्ट

UP Weather Forecast Today : नौतपा के छठवें दिन उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के राज्यों में उमस और गर्मी से लोग बीमार पड़ रहे हैं। प्रदेश के कई जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस है तो प्रयागराज ने गर्मी के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। यहां 48 डिग्री टेंपरेचर के टॉर्चर से हालत खराब है। आइये जानते हैं आज दिन भर मौसम किस ओर करवट लेने वाला है।

यूपी का मौसम

UP Weather Forecast Today : नौतपा से यूपी समेत उत्तर भारत के राज्यों की हालत गर्मी से खराब है। लगातार तापमान नए रिकॉर्ड बना रहा है। इस भीषण गर्मी में लोग डायरिया, बुखार समेत गश खाकर गिर रहे हैं। राज्य के कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री के पार है। लेकिन, प्रयागराज गर्मी के मामले में खुद को अव्वल साबित करने में तुला है। संगम नगरी में अधिकतम तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस के मीटर को छू गया है। दावा है कि पिछले तीस सालों में यह दूसरा मौका है, जब प्रयाग में टेंपरेचर 48.8 डिग्री को टच कर गया है। भीषण गर्मी के बीच कूलर एसी ने भी काम करना बंद कर दिया है। वहीं, कानपुर भी उमस और लू की जद में है, यहां रात्रि 12 बजे दिन जैसी गर्म हवाएं बह रही हैं। हालांकि, मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। आने वाले दिनों में गर्मी से त्रस्त जनता को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 30 मई यानी आज गुरुवार को आसमान से राहत की बूंदें बरस सकती हैं। तो आइये जानते हैं अगले 2 जून तक कहां-कहां बारिश होगी और कहां गर्मी का कहर जारी रहेगा।

बुधवार का तापमान

  • प्रयागराज - 48.8 डिग्री सेल्सियस
  • कानपुर - 48.4 डिग्री सेल्सियस
  • आगरा - 48 डिग्री सेल्सियस
  • हमीरपुर - 47.6 डिग्री सेल्सियस
  • झांसी - 47.5 डिग्री सेल्सियस
  • उरई-47.4 डिग्री सेल्सियस
  • वाारणसी 47.4 डिग्री सेल्सियस
  • फतेहपुर -46.2 डिग्री सेल्सियस
  • सुलतानपुर - 46 डिग्री सेल्सियस
  • इटावा - 45.4 डिग्री सेल्सियस
  • बाराबंकी- 42 डिग्री सेल्सियस
  • हरदोई - 44 डिग्री सेल्सियस
  • गोरखपुर- 44 डिग्री सेल्सियस
  • बलिया - 43 डिग्री सेल्सियस
  • बहराइच - 45 डिग्री सेल्सियस
  • अयोध्या-43 डिग्री सेल्सियस
यह भी पढ़ें - Nautapa Blast in UP: यूपी में 'काल' बनकर टूटा नौतपा, 51 लोगों की मौत; बच के रहें वरना...

कानपुर में तापमान 48.4

राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पर अधिकतम तापमान 43.7 , कानपुर में 48.4, ताजनगरी आगरा में 48 और हमीरपुर में 47.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उधर, मौसम विभाग ने लखनऊ, रायबरेली, अलगीगढ़ और मथुरा-हाथरस समेत करीब 46 जिलों में रात्रि में भी भीषण गर्मी रहने का अलर्ट जारी किया है। बुधवार को लगातार लू से लोग जूझते रहे और सड़कों पर कर्फ्यू जैसा माहौल रहा। IMD का कहना है कि 30 मई यानी आज से कुछ हिस्सों में बारिश शुरू हो सकती है। बारिश का यह सिलसिला आगे 2 जून तक बना रहेगा। बारिश होने से लोगों को प्रचंड़ गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं, अगर मौजूदा वक्त की बात करें तो भीणष गर्मी और लू के कारण सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में डायरिया से संबधित मरीजों का तांता लगा है। विकराल होती जा रही समस्या के कारण लोगों ने घर से निकलना कम कर दिया है। उधर, पश्चिमी यूपी और एनसीआर के जिले नोएडा, गाजियाबाद में बुधवार की शाम अचानक तेज हवाओं के रात बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से मामूली राहत का एहसास हुई।

End Of Feed