Rain Alert in Lucknow: बारिश के साथ होगी वैलेंटाइन डे की शुरुआत, मेघ के बीच होगा प्यार का इजहार

Valentine Day Rain Alert in Lucknow: यूपी की राजधानी लखनऊ में वैलेंटाइन डे को और खास बनाने के लिए बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, शहर में 14 फरवरी को बारिश के साथ आंधी आने की उम्मीद हैै।

बारिश के साथ होगी वैलेंटाइन डे की शुरुआत

Valentine Day Rain Alert in Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जल्द बारिश होने की संभावना है। इस बार का वैलेंटाइन डे लखनऊ के लोग बारिश के साथ मना सकते हैं। मौसम विभाग ने लखनऊ में वैलेंटाइन डे (Valentine Day 2024) के दिन बारिश होने की संभावना जताई है। जानकारी के अनुसार 14 फरवरी के दिन लखनऊ में गरज के साथ बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ है। चमकती हुइ धूप लोगों को ठंड से राहत दे रही है। इसके साथ ही अगले सप्ताह की शुरुआत भी शुष्क मौसम और साफ आसमान के साथ होने की उम्मीद है। हालांकि लखनऊ में वैलेंटाइन डे बारिश के साथ लोगों के लिए खास होने वाला है। 14 फरवरी के अलावा उससे पहले और बाद में भी मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई गई है। मौसम विभाग के प्रभारी मोहम्मद दानिश ने मौसम के हाल की जानकारी देते हुए बताया कि 14 फरवरी यानी के वैलेंटाइन डे के दिन यूपी की राजधानी में बारिश के साथ आंधी आने की भी संभावना है।

End Of Feed