होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

गुड न्यूज.. गोरखपुर से पटना के लिए चलेगी वंदे भारत, बेतिया होते हुए जाएगी ट्रेन, जानें कब से शुरू होगा परिचालन

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बेतिया में रविवार को बताया कि गोरखपुर से पटना के लिए वंदे भारत को बेतिया से होते हुए चलाया जाएगा। इस ट्रेन का परिचालन अगले 3 से 4 महीनों में शुरू हो जाएगा। उन्होंने रविवार को बतिया में छावनी रेल ओवर ब्रिज का उद्घाटन किया और लोगों को भी संबोधित किया।

Vande BharatVande BharatVande Bharat

वंदे भारत ट्रेन

Vande Bharat Express: गोरखपुर के लोगो के लिए अच्छी खबर है। गोरखपुर से बेतिया होते हुए पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी। अगले 3-4 महीने में इसकी नई रैक आ जाएगी। इसके साथ ही ट्रेन का परिचालन भी शुरू हो जाएगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बेतिया में इसकी घोषणा की। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि भारत में अगले पांच सालों में रेलवे का अमूलचूक परिवर्तन हो जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी इसको लेकर देश का भविष्य बना रहे हैं। भारत में रेलवे की आधारभूत संरचना में विकास करना इसी का एक नमूना है।

छावनी रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन

रेल मंत्री ने बेतिया में रविवार को मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के समपार संख्या 2 पर छावनी में बने रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने सभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र का लक्ष्य बिहार को एक विकसित राज्य बनाना है। रेल मंत्री ने कहा कि बिहार को आज से 10 साल पहले रेलवे के विकास के लिए 1132 करोड़ रुपये मिलते थे, यह बजट अब बढ़कर 10 हजार करोड़ हो गया है।

End Of Feed