गुजरात ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टर्स समिट के तहत लखनऊ में कल होगा रोड शो, जानें इस मेगा इवेंट का रोडमैप

Vibrant Gujarat Investors Summit: वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के लिए भव्‍य रोड शो का नेतृत्‍व करने वाले ऋषिकेश पटेल आरएसपीएल ग्रुप, वी गार्ड, सनसोर्स एनर्जी और ल्यूमिनस पॉवर टेक्नोलॉजीस जैसे संगठनों के उच्‍चायुक्‍तों के साथ अहम मीटिंग्‍स करने वाले हैं।

वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इन्वेस्टर समिट।

Vibrant Gujarat Investors Summit: वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के तहत राजधानी लखनऊ में होने वाले रोड शो में गुजरात की सरकार प्रतिभाग करेगी। इस रोड शो को नेतृत्‍व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, उच्च और तकनीकी शिक्षा, कानून, न्याय, विधायी और संसदीय मामलों के मंत्री ऋषिकेश पटेल करने वाले हैं। दरअसल, प्रदेश सरकार इन्‍वेस्‍टर समिट के इस कार्यक्रम से पूर्व उद्योग जगत के दिग्‍गजों से और उन्हें आमंत्रित करने के लिए बड़े स्‍तर पर रोड शो का आयोजन कर रही है। इस रोड की सबसे खास बात ये है कि, ये राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्‍तर का रोड शो होगा। गौरतलब है कि, नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चंडीगढ़, चेन्नई, जापान, यूरोप, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, वियतनाम और दक्षिण कोरिया में सफल रोड करने के बाद गुजरात सरकार ने कल यानी 6 सोमवार को राजधानी में रोड शो का आयोजन करने का फैसला लिया है।

संबंधित खबरें

कैसा है इवेंट

बता दें कि, भव्‍य रोड शो का नेतृत्‍व करने वाले ऋषिकेश पटेल आरएसपीएल ग्रुप, वी गार्ड, सनसोर्स एनर्जी और ल्यूमिनस पॉवर टेक्नोलॉजीस जैसे संगठनों के उच्‍चायुक्‍तों के साथ अहम मीटिंग्‍स करने वाले हैं। इनके बाद एसोचैम गुजरात काउंसिल के अध्यक्ष चिंतन ठाकर वेलकम स्‍पीच देने वाले हैं। तत्‍पश्‍चात वाइब्रेंट गुजरात 2024 (VGGS) को लेकर एक प्रमोशनल फिल्म भी सभी को दिखाई जाएगी। स्क्रीनिंग के इस कार्यक्रम में लोगों को इस समिट के विजन और प्रभाव के बारे में अवगत कराया जाएगा। इसके बाद गुजरात में मौजूद व्यावसायिक अवसरों पर गुजरात सरकार के ऊर्जा एवं पेट्रोकेमिकल विभाग की प्रमुख सचिव आईएएस ममता वर्मा एक प्रेजेंटेशन देंगी।

संबंधित खबरें

क्‍या है कार्यक्रम का उद्देश्‍य

संबंधित खबरें
End Of Feed