Moradabad Video: मुरादाबाद में दूध में थूकते हुए सीसीटीवी फुटेज में दिखा शख्स; वीडियो वायरल
Moradabad Video: यूपी के मुरादाबाद से दूध के बर्तन में थूकने की एक वीडियो सामने आई है। ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सीसीटीवी रिकॉर्डिंग में दूध देने वाले शख्स को दूध के बर्तन में थूकते हुए देखा जा रहा है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। उसके अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।
दूध में थूकने का वीडियो वायरल
Moradabad Video: उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों से बीते दिनों लगातार थूक जिहाद के कई मामले सामने आए हैं। इस तरह के मामलों को लेकर यूपी सरकार कड़े कदम उठा रही है और थूक जिहाद को बढ़ावा देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। कुछ दिनों पहले सरकार ने लखनऊ में इससे संबंधित बैठक भी की थी। इस बीच सोशल मीडिया पर दूध में थूक कर देने की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में दूध देने आए एक व्यक्ति को दूध में थूकते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में नजर आ रहे इस व्यक्ति का नाम आलम बताया गया है। कहा जा रहा है कि आलम प्रदीप गुप्ता के घर में सालों से दूध पहुंचा रहे हैं, लेकिन इस बार सीसीटीवी में उसे दूध के बर्तन में थूकते हुए देखा गया है।
दूध में थूकने की वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही वीडियो का पुलिस ने भी संज्ञान लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इससे संबंधित अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। एसपी सिटी ने मामले की जांच करते हुए कार्रवाई करने की बात कही है। पुलिस ने बताया कि ये घटना कोतवाली कटघर इलाके के देवापुर की बताई जा रही है।
एसपी सिटी रणविजय सिंह ने मामले के बारे में मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस वीडियो को लेकर दो अलग तरह की बात सामने आई है। एक तरफ लोगों का कहना है कि दूध में थूका गया है, वहीं दूसरे व्यक्ति का कहना है कि बर्तन में झांककर दूध की मात्रा चेक कर रहा था। अधिकारी ने कहा यही कारण है कि हम अभी इंतजार कर रहे हैं। जैसे ही शिकायत मिलेगी इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी े ये भी बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
lakhimpur kheri News: लखीमपुर खीरी में एक किलो मेफेड्रोन जब्त, नेपाल से लाकर भारत में बेचते थे आरोपी, दो गिरफ्तार
Mahakumbh 2025: राजस्थान के CM ने त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी, बड़े हनुमान जी मंदिर में किए दर्शन
बांदा में कोहरे के कारण आमने-सामने से भिड़े दो ट्रक, देखते ही देखते आग का गोला बने वाहन, दोनों ड्राइवर जिंदा जले
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
MP के जबलपुर में होर्डिंग ने ली राहगीर की जान, गर्दन में रॉड घुसने से मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited