Moradabad Video: मुरादाबाद में दूध में थूकते हुए सीसीटीवी फुटेज में दिखा शख्स; वीडियो वायरल
Moradabad Video: यूपी के मुरादाबाद से दूध के बर्तन में थूकने की एक वीडियो सामने आई है। ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सीसीटीवी रिकॉर्डिंग में दूध देने वाले शख्स को दूध के बर्तन में थूकते हुए देखा जा रहा है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। उसके अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।
दूध में थूकने का वीडियो वायरल
Moradabad Video: उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों से बीते दिनों लगातार थूक जिहाद के कई मामले सामने आए हैं। इस तरह के मामलों को लेकर यूपी सरकार कड़े कदम उठा रही है और थूक जिहाद को बढ़ावा देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। कुछ दिनों पहले सरकार ने लखनऊ में इससे संबंधित बैठक भी की थी। इस बीच सोशल मीडिया पर दूध में थूक कर देने की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में दूध देने आए एक व्यक्ति को दूध में थूकते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में नजर आ रहे इस व्यक्ति का नाम आलम बताया गया है। कहा जा रहा है कि आलम प्रदीप गुप्ता के घर में सालों से दूध पहुंचा रहे हैं, लेकिन इस बार सीसीटीवी में उसे दूध के बर्तन में थूकते हुए देखा गया है।
दूध में थूकने की वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही वीडियो का पुलिस ने भी संज्ञान लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इससे संबंधित अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। एसपी सिटी ने मामले की जांच करते हुए कार्रवाई करने की बात कही है। पुलिस ने बताया कि ये घटना कोतवाली कटघर इलाके के देवापुर की बताई जा रही है।
एसपी सिटी रणविजय सिंह ने मामले के बारे में मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस वीडियो को लेकर दो अलग तरह की बात सामने आई है। एक तरफ लोगों का कहना है कि दूध में थूका गया है, वहीं दूसरे व्यक्ति का कहना है कि बर्तन में झांककर दूध की मात्रा चेक कर रहा था। अधिकारी ने कहा यही कारण है कि हम अभी इंतजार कर रहे हैं। जैसे ही शिकायत मिलेगी इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी े ये भी बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
Bareilly में TV एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे की हत्या, चाकू से कई वार कर फिर मारी गोली!
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited