Sambhal News: पिकअप वैन ने सड़क किनारे बैठे ग्रामीणों को रौंदा, 4 लोगों की दर्दनाक मौत, ड्राइवर गिरफ्तार

संभल में भोपतपुर गांव में कुछ लोग आज सुबह सड़क के किनारे बैठे हुए थे। इसी दौरान गांव की ओर आ रही एक पिकअप वैन ने उन्हें कुचल दिया। इस घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

संभल में पिकअप ने लोगों को कुचला

Sambhal Accident: उत्तर प्रदेश में संभल जिले के रजपुरा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह सड़क के किनारे बैठे लोगों को एक पिकअप वैन ने कुचल दिया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है।

भोपतपुर गांव में सुबह 6 बजे की घटना

पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि सुबह करीब छह बजे थाना रजपुरा क्षेत्र में भोपतपुर ग्राम के कुछ लोग सड़क किनारे बैठे थे तभी गांव की तरफ से आ रही पिकअप वैन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे लीलाधर (60), धारामल (40), ओमपाल (32) और पूरनसिंह (45) की मौके पर ही मौत हो गई और पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

End Of Feed