Lucknow: लखनऊ में चिकनकारी और कथक मुद्राओं से सजेंगी हेरिटेज जोन की दीवारें, ड्रोन से आसमान में बनेंगी आकृतियां

G-20 Summit: लखनऊ में जी-20 सम्मेलन को लेकर सजावट के लिए वॉल पेंटिंग और कलाकृतियों का काम हो रहा है। लखनऊ शहर की सुप्रसिद्ध चिकनकारी, कथक मुद्राएं, ऐतिहासिक इमारतों की तस्वीरें दीवारों पर उकेरी जा रही हैं। बुद्धा पार्क में झाड़ियों की सफाई होन के बाद रेलिंग पर म्यूरल के माध्यम से जी-20 का लोगो बनाया जाएगा।

Lucknow lda

लखनऊ में जी-20 सम्मेलन को लेकर हेरिटेज थीम पर बन रहीं कलाकृतियां

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • जी-20 सम्मेलन के लिए हेरिटेज थीम पर बनाएं कलाकृतियां
  • दीवारों पर उकेरी जा रही चिकनकारी, कथक मुद्राएं, ऐतिहासिक इमारतों की तस्वीरें
  • म्यूरल के माध्यम से बनाया जाएगा जी-20 का लोगो

G-20 Summit: उत्तर प्रदेश की लखनऊ की सुप्रसिद्ध चिकनकारी और कथक मुद्राओं की गवाही अब हेरिटेज जोन की दीवारें देंगी। आगामी जी-20 सम्मेलन के दृष्टिगत लखनऊ में कराए जा रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों में लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के अधिकारी जुटे हुए हैं। अधिकारियों ने वॉल पेंटिंग और आर्ट स्कल्पचर के कार्यों को लेकर अधिकारियों, चित्रकारों और मूर्तिकारों को दिशा-निर्देश दिए हैं। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इन्द्रमणि त्रिपाठी ने सजावट के लिए वॉल पेंटिंग और कलाकृतियों का कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है।

वीसी ने निर्देश दिया कि कलात्मक वॉल पेंटिंग के जो भी काम होने हैं, उनका आधार हैरिटेज थीम पर रहना चाहिए। साथ ही शहर की सुप्रसिद्ध चिकनकारी, कथक मुद्राओं, ऐतिहासिक इमारतों की तस्वीरें दीवारों पर उकेरी जाएं।

ड्रोन शो का किया जाएगा आयोजनउन्होंने निर्देश दिए कि वॉल पेंटिंग के यह काम जीआईसी, मेडिकल कॉलेज, छत्ते वाले पुल की दीवारों पर होना चाहिए। बुद्धा पार्क में झाड़ियों की सफाई कराकर रेलिंग पर म्यूरल के जरिए जी-20 का लोगो बनाया जाए। इसके अलावा शहीद स्मारक के सामने बाउंड्री पर कारगिल वार म्यूरल बनाया जाना चाहिए। दूसरी ओर, ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के दौरान प्रदर्शनी इलाके में आकर्षक ड्रोन शो का आयोजन किया जाएगा। लेजर के जरिये ड्रोन आसमान में अलग-अलग आकृतियां बनाएंगे। कलेक्ट्रेट सभागार में इनवेस्टर्स समिट की तैयारी बैठक में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने कहा कि समिट आयोजन स्थल पर जिला प्रशासन का शिविर कार्यालय रहेगा। यहां पालियों के आधार पर वरिष्ठ अफसर 24 घंटे मौजूद रहेंगे।

टेंट सिटी में पांच बेड का अस्पताल बनेगाडीएम ने बैठक में आयोजन के पूरे प्रारूप की जानकारी भी दी। साथ ही चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए कि वह इनवेस्टर्स समिट और जी-20 के लिए की जा रही व्यवस्थाओं की एक बुकलेट तैयार करें। बुकलेट से पता चल सकेगा कि किन जगहों पर क्या व्यवस्था की गई है। नगर निगम, अग्निशमन, प्रशासन और पुलिस विभाग भी बुकलेट तैयाल कर रहे हैं, ताकि जानकारी हो सके। वहीं, अवध शिल्पग्राम में तैयार हो रही टेंट सिटी में पांच बेड के अस्पताल की व्यवस्था रहेगी। सीएमओ ने बताया कि छोटी टेंट सिटी में दो बेड के छोटे अस्पताल की व्यवस्था की है। यहां वरिष्ठ डॉक्टर तैनात रहेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited