अयोध्या में राम मंदिर के पास घर बनाने का सुनहरा मौका, 600 प्लॉट के लिए 8 जनवरी तक करें आवेदन

अब आपके पास भी मौका है और आप भी भगवान राम के मंदिर के पास रह सकते हैं। जी हां अयोध्या विकास प्राधिकरण आवासीय प्लॉट की योजना लेकर आया है। इसके लिए आपके पास आवेदन करने का अवसर है और 8 जनवरी तक आवेदन करके आप भी ड्रॉ में शामिल हो सकते हैं।

अयोध्या में घर बनाने का सुनहरा मौका

'मेरे घर राम आए हैं', जुबिन नौटियाल का ये गाना तो आपने सुना होगा। लेकिन अब आपके पास अवसर है कि आप राम के घर के पास अपना घर बना सकें। जी हां, अयोध्या में राम मंदिर के पास घर बनाने के लिए प्लॉट की स्कीम आयी है। इस स्कीम के लिए आप 8 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। तो फिर देर किस बात की अगर आप रामलला के पास रहना चाहते हैं तो जल्द से जल्द आवेदन करें। चलिए जानते हैं इस प्लॉट स्कीम के बारे में -

एयरपोर्ट से सिर्फ 12 किमी दूर

अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी (Ayodhya Development Authority) ने हाल ही में वशिष्ठ कुंज रेजिडेंशियल स्कीम (Vashishth Kunj Residential Scheme) लॉन्च की है। वशिष्ठ कुंज को लखनऊ हाईवे पर फिरोजपुर उपहार गांव के पास बसाया जाएगा। इस रेजिडेंशियल स्कीम की खास बात यह है कि यह महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Maharishi Valmiki International Airport) से सिर्फ 12 किमी दूर है। यहां से अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन (Ayodhya Dham Railway Station) भी 12 ही किमी दूर है।

भगवान राम के आंगन में घर

अगर आपको यहां पर प्लॉट का आवंटन हो जाता है तो समझ लीजिए कि आप भगवान राम के आंगन में रहने आ गए हैं। क्योंकि यहां से राम मंदिर सिर्फ 20 किमी की दूरी पर है। देश और दुनियाभर से लोग यहं राम लला के दर्शनों के लिए आते हैं और आपके पास सुनहरा अवसर है कि आप यहीं पर अपना घर बना सकते हैं।

End Of Feed