UP Weather: यूपी के इन 50 जिलों में हाई अलर्ट; बिजली गिरने और भारी बारिश की चेतावनी
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में वज्रपात और भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है। जानकारी के मुताबिक आगामी 9, 10 और 11 सितंबर को यूपी के 40 से ज्यादा जिलों में बिजली गिरने की आशंका है। कई जिलों में भारी बारिश होगी। वहीं कुछ जिलों में हल्की बारिश की भी संभावना है।
उत्तर प्रदेश के किन-किन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट?
Uttar Pradesh News: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के लगभग 50 जिलों में वज्रपात और भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। जानकारी के अनुसार आगामी 9, 10 और 11 सितंबर को यूपी के कई जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात होगा। कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना भी जताई है। यानी अगले तीन दिनों तक यूपी में बारिश का कहर देखने को मिलेगा।
किन-किन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट?
मौसम विभाग ने अपनी चेतावनी में जिन जिलों में बिजली गिरने और भारी बारिश की बात कही है, इनमें वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, फतेहपुर, प्रतापगढ़, बलिया, संत कबीर नगर, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती, सीतापुर, बहराइच, हरदोई, कन्नौज, फर्रूखाबाद, कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, रायबरेली, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, मैनपुरी, इटावा, आगरा, फिरोजाबाद, औरैया, हमीरपुर, जालौन, झांसी समेत आसपास के कई इलाके शामिल हैं। वहीं गोंडा, श्रावस्ती, बस्ती, बहराइच, रायबरेली, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर एवं आसपास इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
चिलचिलाती गर्मी से राहत देगी बारिश
बीते कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। उम्मीद है कि बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। पश्चिमी यूपी के भी कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है। भारी बारिश और वज्रपात को देखते हुए हाई अलर्ट जारी किया गया है। कई जिलों में अगले 24 घंटे में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited