Uttar Pradesh Weather Forecast: UP में बरस सकते हैं मेघ! बादलों की लुका छिपी में फंसा सूर्य, जानें बारिश से किन फसलों को होगा नुकसान

Uttar Pradesh Rain Alert: उत्तर प्रदेश में कहीं धूप तो कहीं बादलों की आवाजाही बनी हुई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में राज्य के कई हिस्सों में बूंदाबांदी के साथ उत्तर पूर्वी हवाएं चलने की आशंका जाहिर की है।

Weather forecast in Uttar Pradesh

यूपी आज का मौसम

Uttar Pradesh Rain Alert: यूपी में पिछले कई दिनों से मौसम में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। मंगलवार-बुधवार को करीब 40 जिलों में हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि, शनिवार की सुबह कहीं-कहीं मौसम साफ नजर आ रहा है, आसमान में सूर्य के दर्शन हो रहे हैं। लेकिन, कई इलाकों में बादल भी छाए हुए हैं। वहीं, मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 24 घंटे तक राजधानी लखनऊ, कानपुर, पश्चिमी यूपी समेत विभिन्न जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की आशंका जताई है। अगर, ऐसे में बारिश होती है तो किसानों की खेतों में पकी तिलहन की फसलें बर्बाद हो जाएंगी।

फसलों के नुकसान की आशंका

फिलहाल, मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को कई जिलों में बारिश और बादल छाए रहने की संभावना व्यक्त की है। पिछले दिनों हुई बारिश से दिन के तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जा रही है। लेकिन, शाम-सुबह सर्दी का एहसास हो रहा है। हालांकि, अवध और बुंदेलखंड इलाके में दिन में धूप खिल रही है, लेकिन हल्की से मध्यम बह रही हवाओं से सर्द का एहसास बना हुआ है। वेदर टेंडी के हवाले से अगले कई दिनों तक आसामान में बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है। ऐसे में दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। वहीं, पिछले दिनों ताजनगरी आगरा, महोबा समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने से किसानों की फसलों को भारी नुकसान भी हुआ है। लगातार बादलों की आवाजाही से किसानों के चेहरे पर सिकन झलक रही है। इस वक्त रबी की फसलों में सरसों पक रही है और गेहूं में बालियां निकल रही हैं। अगर, ऐसे में जलभराव की स्थिति बनती है तो फसल के सड़ने की आशंका है। यदि आंधी, बारिश या ओलावृष्टि हुई तो किसानों का बड़ा नुकसान हो जाएगा। सारी मेहनत खराब हो जाएगी।

हालांकि, दोपहर को तेज धूप निकलने पर बारिश का खतरा कम लग रहा है। इधर, कई दिनों से तेज धूप निकलने के बाद अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई है। वर्तमान में दिन का तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया जा रहा है और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited