Uttar Pradesh Rain Alert: UP के 40 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश, ओलावृष्टि के साथ बिजली गिरने का अलर्ट

Uttar Pradesh Rain Alert: उत्तर प्रदेश में मंगलवार की देर रात करीब 40 जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हुई। मौसम विभाग ने बिजली गिरने के साथ आज भी वर्षा होने का अलर्ट जारी किया है।

आज उत्तर प्रदेश का मौसम

Uttar Pradesh Rain Alert: राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश में मंगलवार की देर रात अचानक मौसम ने करवट लिया। करीब 40 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। इस दौरान तेज बिजली की गरज-चमक के साथ बारिश ने दस्तक दी। ऐसे में कई इलाके की विद्युत आपूर्ति बाधित रही। मौसम वैज्ञानिक का दावा है अगले 24 घंटे तक लखनऊ समेत विभिन्न जिलों में ओलवृष्टि, मेघ गर्जन के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है।

ओलावृष्टि की आशंका

फिलहाल, मौसम विभाग ने बुधवार को कई जिलों में बारिश के बाद गुरुवार को भी बादल छाए रहने की संभावना जताई है। बारिश होने से दिन के तापमान में पांच डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। हालांकि, शुक्रवार से मौसम साफ रहने का अनुमान है, लेकिन सुबह कोहरा रह सकता है। वहीं, मंगलवार और बुधवार की रात तेज हवा के कारण राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में बिजली सप्लाई प्रभावित हुई। कई जगह स्पार्किंग भी देखी गई। वहीं, ताजनगरी आगरा में मंगलवार शाम को बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। इसके बाद ठंडी हवाएं चलीं और शाम को कुछ हिस्सों में बारिश हुई। बारिश से किसानों के चेहरे पर सिकन झलक रही है। इधर, मौसम विभाग ने बुधवार को ओलावृष्टि की आशंका जताई है।

तापमान में बढ़ोतरी

आपको बता दें कि, मौसम विभाग ने मंगलवार को तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश के आसार जताए थे। हालांकि, दोपहर को तेज धूप निकलने पर बारिश का खतरा कम लग रहा था, लेकिन शाम ढलते ही ठंडी हवाएं चलने लगीं। करीब रात आठ बजे के आसपास बूंदाबांदी के बारिश हुई। साथ में कहीं-कहीं ओलों की तड़तड़ाहट से लोग सहम गए। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को तेज हवाओं के साथ बिजली कड़केगी और कहीं-कहीं गिर भी सकती है। इधर कई दिनों से तेज धूप निकलने के बाद अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। यह सामान्य से चार डिग्री ज्यादा होकर 31.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

End of Article
Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें

Follow Us:
End Of Feed