पश्चिमी उत्तर प्रदेश मिनी पाकिस्तान बन रहा है- BJP नेता संगीत सोम का दावा, अखिलेश को दिया चैलेंज

मेरठ में सरधना विधानसभा क्षेत्र से दो बार के विधायक रहे संगीत सोम भाजपा के नेता हैं और पहले भी कई विवादित बयानों को लेकर चर्चित रहे है। हाल ही में, मेरठ में राजपूत उत्थान सभा के बैनर तले राजपूत समुदाय की एक सभा में भी इन्होंने कुछ ऐसा ही बयान दिया था।

संगीत सोम ने पश्चिमी यूपी को लेकर दिया विवादित बयान (फोटो- SangeetSomBJP)

पश्चिमी यूपी से संबंध रखने वाले भाजपा नेता संगीत सोम ने दावा किया है कि पश्चिमी यूपी (Western UP) मिनी पाकिस्तान (Mini Pakistan) बनता जा रहा है। इस दौरान उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भी चैलेंज कर दिया।

सरधाना के पूर्व विधायक संगीत सोम ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वो मुस्लिम समुदाय को लेकर कई दावे करते दिख रहे हैं। पूर्व विधायक ने एक वीडियो में कहा- "मैं सभी से इस बात पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहूंगा कि हम तेजी से बढ़ती जनसंख्या को कैसे रोक सकते हैं।"

End of Article
शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें

Follow Us:
End Of Feed