पश्चिमी उत्तर प्रदेश मिनी पाकिस्तान बन रहा है- BJP नेता संगीत सोम का दावा, अखिलेश को दिया चैलेंज
मेरठ में सरधना विधानसभा क्षेत्र से दो बार के विधायक रहे संगीत सोम भाजपा के नेता हैं और पहले भी कई विवादित बयानों को लेकर चर्चित रहे है। हाल ही में, मेरठ में राजपूत उत्थान सभा के बैनर तले राजपूत समुदाय की एक सभा में भी इन्होंने कुछ ऐसा ही बयान दिया था।
संगीत सोम ने पश्चिमी यूपी को लेकर दिया विवादित बयान (फोटो- SangeetSomBJP)
पश्चिमी यूपी से संबंध रखने वाले भाजपा नेता संगीत सोम ने दावा किया है कि पश्चिमी यूपी (Western UP) मिनी पाकिस्तान (Mini Pakistan) बनता जा रहा है। इस दौरान उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को भी चैलेंज कर दिया।
क्या कहा संगीत सोम ने
सरधाना के पूर्व विधायक संगीत सोम ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वो मुस्लिम समुदाय को लेकर कई दावे करते दिख रहे हैं। पूर्व विधायक ने एक वीडियो में कहा- "मैं सभी से इस बात पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहूंगा कि हम तेजी से बढ़ती जनसंख्या को कैसे रोक सकते हैं।"
सपा को घेरा
संगीत सोम ने कहा कि राज्य में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी को अपनी तुष्टीकरण की राजनीति पर अंकुश लगाना चाहिए और जिन्ना की तरह सोचना बंद करना चाहिए। उन्होंने कहा- "अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश और देश में जाति विभाजन पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें असल मुद्दे समझ में नहीं आ रहे हैं, मुझे समझ नहीं आ रहा है कि वे जिन्ना की सोच के साथ क्यों आ रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान नहीं देखा है, वहां के हालात देखिए, दिन-ब-दिन बद से बदतर होते जा रहे हैं, वहां लोग भूख से मर रहे हैं। क्या वे यहां ऐसी स्थिति पैदा करना चाहते हैं? जिस तरह से उत्तर प्रदेश और पश्चिमी यूपी की आबादी बढ़ रहा है, मैं कह सकता हूं कि पश्चिमी यू.पी. बन रहा है या 'मिनी पाकिस्तान' बनने की कगार पर है।"
अखिलेश को चैलेंज
संगीत सोम ने आगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव को चैलेंज देते हुआ कहा कि वो तुष्टीकरण की राजनीति छोड़ दें। सोम ने कहा- अखिलेश यादव जी मैं आपको चैलेंज के साथ कहना चाहता हूं, आप और आपके चेले ये जिन्नावादी सोच छोड़के और ये तुष्टीकरण की राजनीति बंद करिए, नहीं तो यूपी में आपलोगों को बहुत बुरा हाल होने वाला है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited