लखनऊ में ओला-उबर स्ट्राइक: आखिर धरने पर क्यों बैठे हैं ड्राइवर? जानें क्या हैं उनकी डिमांड
Lucknow: लखनऊ में बीते दिन 1000 से अधिक ओला-उबर कैब ड्राइवर हड़ताल पर चले गए। ड्राइवरों ने कंपनियों द्वारा हो रहे शोषण के खिलाफ धरना दिया और किराया बढ़ाने के साथ कई मांगे लोगों के सामने रखी। आइए आपको उन मांगों के बारे में बताएं।
लखनऊ में ओला-उबर स्ट्राइक
Lucknow: भारत में कर्मचारी हमेशा से ही अपनी मांगों को लेकर धरना/हड़ताल पर बैठते आए हैं। प्रशासन या कंपनी द्वारा उनकी परेशानियों को अनसुना किए जाने के हालात में वह धरने पर उतर आते हैं। अपनी मांगों को प्रशासन के सामने रखने का यह एक तरीका है। ऐसा ही एक मामला यूपी की राजधानी लखनऊ से भी सामने आया। लखनऊ में ओला, उबर कंपनियों के कैब ड्राइवरों ने हड़ताल कर दी। इस दौरान पूरे शहर में कैब सेवा बाधित रही। इस कारण सबसे अधिक परेशानी आम जनता को झेलनी पड़ी। लोगों सुबह से शाम तक कैब बुक करते रहे लेकिन कोई कैब नहीं मिली। बता दें कि सभी कैब ड्राइवरों ने कंपनियों द्वारा हो रहे शोषण के खिलाफ चक्का जाम किया और अपनी मांगे रखी। चलिए आज आपको बताएं आखिर क्यों ओला, उबर के कैब ड्राइवर धरने पर बैठे? कंपनियों से उनकी क्या मांगे हैं।
शोषण के खिलाफ कैब ड्राइवरों का धरना
ओला और उबर ऑनलाइन कैब उपलब्ध कराने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। हर व्यक्ति के फोन में इसकी एप्लीकेशन है। आवश्यकता पड़ने पर, लंबी दूरी तय करने के लिए या समय पर और सुविधा के साथ किसी स्थान पर पहुंचने के लिए कैब सेवा एक अच्छा यातायात साधन है। लेकिन बीते शुक्रवार को ओला-उबर के कैब ड्राइवरों ने कंपनियों के शोषण के खिलाफ आवाज उठाई और किराया बढ़ाने की मांग की।
राष्ट्रवादी ड्राइवर यूनियन शक्ति के महासचिव प्रवीण विश्वकर्मा के अनुसार, ओला, उबर, इन ड्राइवर, रैपीडो कंपनी के शोषण के खिलाफ धरना दिया। कैब ड्राइवरों ने पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वृंदावन योजना सेक्टर 14-15 में आवास विकास परिषद की खाली पड़ी जमीन पर अपने वाहन खड़े किए।
ओला-उबर कैब ड्राइवरों की क्या मांगे हैं?
धरना देने वाले कैब ड्राइवरों की कई मांगे हैं, जिसमें सबसे मुख्य मांग किराया बढ़ाने को लेकर है। कैब ड्राइवर का कहना है कि कंपनी कस्टमर से 15 से 16 रुपये प्रति किमी चार्ज लेती है। लेकिन ड्राइवर को केवल 7 रुपये प्रति किमी दिया जाता है। उनका कहना है कि 20 किमी कैब चलाने के लिए 100 रुपये करीब का सीएनजी लगता है। ऐसे में बढ़ती महंगाई में गुजरा करना और मुश्किल होता जा रहा है। कैब ड्राइवरों ने किराया बढ़ाकर 20 रुपये प्रति किमी करने की मांग की है। आइए आपको इसके साथ उनकी सभी मांगों के बारे में बताएं -
1. किराया 20 रुपये प्रति किमी किया जाए।
2. कैब ड्राइवरों के लिए कस्टमर केयर नंबर बनाया जाए।
3. सभी का दुर्घटना बीमा किया जाए।
4. कस्टमर अगर पैसे न दे तो उस स्थिति में कंपनी उसका भुगतान करे।
5. दो किमी से ज्यादा पिकअप पर पिकअप चार्ज दिया जाए।
6. नई गाड़ी का अनुबंध न किए जाए।
इस प्रकार अपनी इन मांगों को लेकर लखनऊ में कैब ड्राइवर धरना कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
आज का मौसम, 14 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: यूपी में सुबह शाम ठंड का एहसास, दिल्ली एनसीआर में छाई कोहरे की चादर; जानें अपने शहर का हाल
Noida: मीट की दुकान पर ग्राहकों के बीच ताबड़तोड़ चाकूबाजी, मेरठ के युवक की हत्या
Live Aaj Mausam Ka AQI 14 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली एनसीआर में दमघोंटू हुई हवाएं, एक्यूआई ने बढ़ाई लोगों की चिंता; पढ़ें ताजा अपडेट
बस थोड़ी सी पी ली थी...धुत होकर बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, दुल्हन ने किया हंगामा...फिर पुलिस की हुई एंट्री
दिल्ली में 'गंभीर' AQI के साथ दम घुट रहा है, AAP मंत्री बोले- 'अभी नहीं लागू होगा GRAP-III'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited