यूपी की सड़कों को 2024 से पहले अमेरिका से भी बनाएंगे अच्छा, गडकरी ने किया 8 हजार करोड़ के पैकेज का ऐलान

केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने उत्तर प्रदेश को 8 हजार करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाओं की सौगात देते हुए कहा कि यूपी की सड़कों को 2024 से पहले अमेरिका से भी बेहतर बनाना है।

केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी

मुख्य बातें
  • गडकरी ने यूपी के लिए 8 हजार करोड़ रुपए की सड़क परियोजनाओं का किया ऐलान।
  • उन्होंने इंडियन रोड कांग्रेस के 81वें अधिवेशन में की घोषणा।
  • उन्होंने कहा कि 2024 से पहले यूपी को देंगे 5 लाख करोड़ की परियोजना।

लखनऊ : केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने उत्तर प्रदेश को 8 हजार करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं की सौगात दी है। इंडियन रोड कांग्रेस (Indian Road Congress) के 81वें अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने अपने उद्बोधन में इस पैकेज की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सड़कों को 2024 से पहले अमेरिका से भी बेहतर बनाना है। इसके लिए मोदी सरकार आने वाले दिनों में यूपी के लिए पांच लाख करोड़ रुपए स्वीकृत करने जा रही है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

नितिन गडकरी ने कहा कि फिलहाल आज आज आठ हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं दी जा रही हैं। इसमें शाहाबाद-हरदोर्ह बाईपास, शाहजहांपुर से शाहाबाद बाईपास, मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा- काशीपुर बाईपास, गाजीपुर-बलिया बाईपास के अलावा 13 आरओबी के लिए कुल 8 हजार करोड़ रुपये स्वीकृत किये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि ये तो केवल शुरुआत भर है, पूरी फिल्म अभी बाकी है। अच्छी सड़कों के निर्माण के लिए सरकार के पास पैसों की कोई कमी नहीं है।

संबंधित खबरें
End Of Feed