लखनऊ में जनता दरबार से निकली महिला ने CM आवास के पास खुद को लगाई आग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

लखनऊ में मंगलवार सुबह उन्नाव की एक महिला ने मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकलकर खुद को आग लगा ली। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों नेे आग बुझाकर उसे बचाने की कोशिश की। महिला को गंभीर हालत में सिलिल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लखनऊ

Lucknow News: लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग इलाके में मंगलवार को उन्नाव की 30 वर्षीय एक महिला ने कथित रूप से पारिवारिक विवाद से क्षुब्ध होकर आत्मदाह की कोशिश की। उसे नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस उपायुक्त (मध्य क्षेत्र) रवीना त्यागी ने बताया कि गौतम पल्ली थाना क्षेत्र के विक्रमादित्य मार्ग पर 19 बीडी चौराहे के पास एक महिला ने खुद पर कोई ज्वलनशील तरल पदार्थ डालकर आत्मदाह की कोशिश की। आसपास मौजूद रहे पुलिसकर्मियों ने बमुश्किल आग बुझायी और उसे लखनऊ के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। त्यागी ने बताया, ‘‘महिला 90 प्रतिशत तक झुलस गई है और उसका इलाज हो रहा है।’’ उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि पारिवारिक विवाद के कारण उसने यह कदम उठाया है।

पति और ससुराल पर प्रताड़ना का आरोप

सूत्रों के मुताबिक महिला का नाम अंजलि जाटव है। उसने अपने पति तथा ससुराल के अन्य लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। उन्नाव जिला प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे जिसके तहत प्रताड़ना के आरोपी पति और उसके भाई को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। सूत्रों के अनुसार, महिला का एक साल का बच्चा भी है जिसे महिला अपने साथ लखनऊ ले आयी थी। बच्चे की देखभाल के लिए उचित प्रबंध किए जा रहे हैं।
End Of Feed