होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

अविश्वसनीय! यूपी में 49 साल बाद परिवार से मिली महिला, आठ वर्ष की उम्र हो गई थी गुम

आजमगढ़ पुलिस ने 49 साल पहले मुरादाबाद के एक मेले में लापता हुई एक 8 वर्षीय बच्ची को पुलिस ने अपने परिवार से फिर से मिला दिया है। आपरेशन ‘मुस्कान’ के तहत इस महिला को उसके परिजनों से मिलाया गया है।

Static imageStatic imageStatic image

सांकेतिक फोटो।

आजमगढ़ पुलिस ने मुरादाबाद के एक मेले में 49 साल पहले लापता हुई एक महिला को उसके परिवार से फिर से मिलाया है। लापता होने के समय उसकी उम्र महज आठ साल थी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) हेमराज मीना द्वारा जिले में चलाये जा रहे आपरेशन ‘मुस्कान’ के तहत इस महिला को उसके परिजनों से मिलाया गया है। इस अभियान के तहत अपहृत और गुमशुदा लोगों की बरामदगी की जाती है।

1975 में मेले से हो गई थी लापता

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 19 दिसंबर, 2024 को रामपुर जनपद के प्राथमिक विद्यालय पजावा बिलासपुर की महिला शिक्षक डॉक्टर पूजा रानी ने अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र लाल से संपर्क किया था और सूचना दी थी कि फूलमति उर्फ फूला देवी (57) नाम की महिला 1975 में अपनी मां श्यामादेई के साथ मुरादाबाद गई थी।

यूपी पुलिस ने की मदद

उन्होंने बताया कि मुरादाबाद बाजार में एक बूढ़ा व्यक्ति उसे लालच देकर अपने साथ लेकर चला गया जहां उसने फूलमति को कुछ दिन अपने साथ रखा। इसके बाद फिर उसे रामपुर के भोंट थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी लालता प्रसाद गंगवार के हाथों बेच दिया। लालता प्रसाद ने फूलमति से शादी की जिनसे उन्हें एक पुत्र हुआ जिसका नाम सोमपाल (34) है। फूलमति अपना परिवार तलाश रही है और जिला आजमगढ़ का नाम ले रही है। सूचना मिलने पर एसपी सिटी ने इस मामले में एक टीम गठित की और टीम रामपुर जाकर फूलमति को आजमगढ़ लेकर आई।

End Of Feed