Ayodhya Ram Mandir: इस महीने तक पूरा होगा पहले और दूसरे फ्लोर का काम, परकोटा की चुनौती अभी भी बरकरार
अयोध्या में राममंदिर के निर्माण कार्य के बारे में बताते हुए भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि कल जो समीक्षा हुई है, उसमें मार्च तक भूतल, प्रथम और द्वितीय तल का काम पूरा कर लेंगे। उन्होंने बताया कि अभी भी परकोटा की चुनौती बनी हुई है और तीन लाख क्यूबिक फीट पत्थरों को अभी भी लगाना है। इस काम के पूरे हाने का समय जून तक तय किया गया था। लेकिन हमारे एलएंटी और टाटा के सहयोगी इसके लिए तीन माह का समय और चाह रहे हैं।
अयोध्या राम मंदिर
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य जारी है। मार्च के महीने तक मंदिर में ग्राउंड फ्लोर के साथ ही पहले और दूसरे फ्लोर का काम भी पूरा कर लिया जाएगा। भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कल हमने जो समीक्षा की है, जो तिथि निर्धारित है, उसके अंतर्गत हम भूतल, प्रथम तल और द्वितीय तल के साथ मंदिर के अंदर आइकोनोग्राफी और अन्य क्लैडिंग का काम मार्च तक पूरा कर लेंगे। इसी अवधि में प्रथम तल में राम दरबार की प्रतिष्ठा का काम पूरा हो जाएगा।
ये भी पढ़ें - Mahakumbh 2025: कौन है 'रबड़ी वाले बाबा', जो रोजाना 150 लीटर दूध से रबड़ी बनाकर श्रद्धालुओं में बांट रहे मिठास
नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि द्वितीय तल गर्भ गृह में यह निर्णय लिया गया है कि जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के रामायण पुस्तिकाएं सामान्य रूप से प्रचलित नहीं हैं, कहीं-कहीं पर उपलब्ध हैं, उन्हें दूसरे तल के गर्भ गृह में रखी जाएंगी। नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि मंदिर निर्माण में 370 पिलर हैं। उन पर जो मूर्तियां हैं, उनका काम भी पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम अब धीरे-धीरे भवन जो पूर्ण हो चुके हैं, उसे अब न्यास को एलएनटी द्वारा हस्तांतरण कर देंगे। इसमें मुख्य रूप से जिन्हें चिह्नित किया गया है, उनमें एसटीपी, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, फायर पोस्ट का भवन, इलेक्ट्रिकल सब स्टेशन के भवन शामिल हैं। जो अगले 15 दिन में न्यास को सौंप दिया जाएगा। उसके बाद न्यास की जिम्मेदारी होगी कि वह उसका ऑपरेशन और मेंटेनेंस करें। उन्होंने बताया कि यह अनुमान लगाया जा सकता है कि हम कार्य पूर्ति की दिशा में जा रहे हैं। हमारा लक्ष्य है कि मार्च तक अधिकतम कार्य पूरा कर लिया जाए। जो निर्माण कार्य पूर्ण हो रहे हैं, उसे न्यास को भी देते चलें।
परकोटा के लिए तीन महीने के समय की मांग
चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि करीब 20 एकड़ भूमि में जहां पत्थर और मिट्टियों के पहाड़ जमा थे, वहां पर सफाई करके अगले तीन माह में घास, पेड़-पौधे और वनस्पति सौंदर्य की व्यवस्था होगी। इसके बाद एक निश्चित क्षेत्र में मूवमेंट निर्माण कार्य सीमित हो जाएगा। उन्होंने बताया कि परकोटा की चुनौती अभी बनी हुई है। अभी तीन लाख क्यूबिक फीट पत्थर लगाए जाने हैं। इस कार्य का लक्ष्य जून तक पूर्ण होना था, लेकिन हमारे एलएंटी और टाटा के सहयोगी अभी आश्वासन नहीं दे पा रहे हैं। वे तीन माह का समय और चाह रहे हैं। हम देख रहे हैं कि श्रमिकों की संख्या कैसे बढ़ाएं। एलएंटी से कहा गया है कि वह अपने मुख्यालय को लिखकर श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के बारे में कहे।
(इनपुट - IANS)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
Mumbai: ड्रीम्स मॉल के पानी से भरे बेसमेंट में मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस
आज का मौसम, 21 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का एहसास, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों का मौसम
वाराणसी-गाजीपुर हाइवे पर टोल प्लाज पर पहुंचते ही कार में लगी भीषण आग, देखें Video
लखनऊ में रहस्यमयी परिस्थितियों में बिजनेसमैन की मौत, घटना के बाद महिला मित्र फरार
घर में खाने के थे लाले, पहनने को नहीं थे जूते...पिता की मेहनत पर मोनिका ने खो-खो वर्ल्ड कप में भारत को बनाया चैंपियन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited