UP News: यूपी के हर घर-आंगन तक पहुंचेगा योग, प्रदेश में 15 से 21 जून के बीच 'योग सप्ताह' का होगा आयोजन

नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मद्देनजर इस वर्ष प्रदेश में 15 से 21 जून के बीच बड़े स्तर पर योग सप्ताह का होगा आयोजन, योगी सरकार ने तैयार की विस्तृत कार्ययोजना, सभी जिलों में सामूहिक योगाभ्यास समेत तमाम गतिविधियों का होगा आयोजन, हर जिले में एक संचालन समिति का डीएम की अध्यक्षता में होगा गठन, गैर सरकारी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाएगा।

उतर प्रदेश में 15 से 21 जून के बीच बड़े स्तर पर योग सप्ताह का होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए ‘हर घर आंगन योग’ के मूलमंत्र को आत्मसात कर उत्तर प्रदेश में भी योग दिवस (Yoga Divas) को लेकर बड़े स्तर पर आयोजन की तैयारी की जा रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 जून को आयोजित होने वाले 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेश भर में सामूहिक योगाभ्यास व अन्य कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर निर्देश दे चुके हैं और इनके सफल आयोजन के लिए तैयारियां भी युद्ध स्तर पर शुरू हो चुकी हैं।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
सीएम योगी की मंशा के अनुरूप इस संबंध में विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई है, जिसके अंतर्गत प्रदेश के सभी जिलों में 15 से 21 जून के मध्य एक हफ्ते तक योग सप्ताह का बड़े स्तर पर आयोजन होगा। इसके अंतर्गत राज्य के सभी जिलों में जनपद स्तरीय समिति का गठन किया गया है जो इस कार्ययोजना को लागू किए जाने की प्रक्रिया को मॉनिटर करेगी और इसके एग्जिक्यूशन में सहयोग करेगी।
संबंधित खबरें
End Of Feed