अयोध्या की तर्ज पर किस जगह का विकास करने जा रही है UP सरकार? योगी ने खुद बताया प्लान

CM Yogi On Naimisharanya Development: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि अयोध्या की तर्ज पर नैमिष तीर्थ संवारेंगे, धन की कोई कमी नहीं है। चक्रतीर्थ नैमिषारण्य धाम में सीएम ने विधि-विधान से दर्शन-पूजन एवं हवन किया। उन्होंने देशभर के प्रमुख मठ मंदिरों के संतों संग चक्रतीर्थ में स्वच्छता श्रमदान किया और व्यक्तिगत स्वच्छता का भी संदेश दिया।

नैमिषारण्य धाम के चक्रतीर्थ पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ।

Sitapur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को एक दिवसीय दौरे पर नैमिषारण्य धाम के चक्रतीर्थ पहुंचे। यहां उन्होंने विधि विधान से दर्शन-पूजन एवं हवन का कार्य संपादित किया। इसके उपरांत सीएम योगी ने यहां स्थित प्राचीन भूतेश्वरनाथ मंदिर और मां ललिता देवी मंदिर में भी दर्शन पूजन किया। उन्होंने चक्रतीर्थ में देशभर से आए संतों, महंतों और नैमिष तीर्थ के विभिन्न मठ मंदिरों के पुजारियों के साथ स्वच्छता श्रमदान किया। योगी ने कहा कि अयोध्या की तर्ज पर नैमिषारण्य का विकास सरकार की प्राथमिकता है और नैमिष तीर्थ के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है।

झाड़ू लगाते हुए दिया स्वच्छता का संदेश

मुख्यमंत्री सहित अन्य साधु-संतों ने मास्क लगाकर झाड़ू लगाते हुए व्यक्तिगत स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता का भी संदेश दिया। इससे पूर्व संत-महंतों से वार्तालाप के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी से स्वच्छता को लेकर आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मठ, मंदिरों को पूरी तरह से हमें प्लास्टिक मुक्त बनाना होगा। सीएम योगी ने आश्वस्त किया कि नैमिष तीर्थ के विकास के लिए सरकार के पास धन की कमी नहीं है। अयोध्या की तर्ज पर ही नैमिषारण्य का विकास सरकार की प्राथिमकता है।

End Of Feed