यूपी की रोडवेज बसों में महिलाओं का सफर हो सकता है फ्री, योगी सरकार ने बनाया फुलप्रूफ प्‍लान

UP CM Yogi Adityanath: भारतीय जनता पार्टी ने 2022 के विधानसभा चुनाव में अपने संकल्‍प पत्र में ये वादा किया था। इसे ही पूरा करने के लिए अब अनुपूरक बजट में एक करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

योगी आदित्‍यनाथ।

UP CM Yogi Adityanath: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले योगी सरकार महिलाओं को बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है। दरअसल, योगी सरकार ने 60 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को रोडवेज बसों में फ्री सफर कराने का प्‍लान बनाया है। योगी सरकार ने इस प्‍लान के तहत अनुपूरक बजट में परिवहन निगम को एक करोड़ का प्रावधान किया है। माना जा रहा है कि, ये प्‍लान आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए गेमचेंजर हो सकता है।

संबंधित खबरें

संकल्‍प पत्र में वादा

भारतीय जनता पार्टी ने 2022 के विधानसभा चुनाव में अपने संकल्‍प पत्र में ये वादा किया था। इसे ही पूरा करने के लिए अब अनुपूरक बजट में एक करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। हमारी सहयोगी वेबसाइट नवभारत टाइम्‍स डॉट कॉम ने कई मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया है कि उम्रदराज महिलाओं को रोडवेज बसों में फ्री यात्रा की सुविधा मिलने वाली है। इसके अलावा राज्यमंत्री ने करीब एक हजार नई बसें सड़क परिवहन निगम के बेड़े में शामिल होने की बात भी कही है। जिसमें कि 100 से ज्‍यादा बसें इलेक्ट्रिक होंगी। इन बसों को खरीदने के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। गौरतलब है कि, महिलाओं को मुफ्त यात्रा की मांग यूपी में पिछले काफी समय से उठ रही थी, जिस दिशा में अब योगी सरकार जल्‍द फैसला ले सकती है।

संबंधित खबरें

यहां बनेंगे बहुमंजिला भवन

संबंधित खबरें
End Of Feed