Uttar Pradesh News: रामपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र, कुशीनगर और हाथरस के लिए योगी सरकार के अहम ऐलान
इन फैसलों में सबसे अहम है सोनभद्र के ओबरा मे 800 मेगा वाट के दो पॉवर प्लांट स्थापित करने की मंजूरी। यह उत्तरप्रदेश का पहला अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल पॉवर प्लांट होगा।
Uttar Pradesh News: यूपी की योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इसमें कुल 17 प्रस्ताव पास किए गए। इसके तहत मिर्जापुर, कुशीनगर, चित्रकूट में कई विकास कार्य कराए जाएंगे। उर्जा विभाग ने सोमभद्र के ओबरा में अहम पावर प्लांट को मंजूरी दी है। क्या क्या फैसले हुए जानिए।
ऊर्जा विभाग- सोनभद्र के ओबरा मे 800 मेगा वाट के दो पॉवर प्लांट स्थापित करने की मंजूरी। यह उत्तरप्रदेश का पहला अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल पॉवर प्लांट होगा, राज्य सरकार और NTPC का 50% -50% का संयुक्त प्रोजेक्ट होगा जोओबरा डी के नाम से स्थापित होगा। पहला प्लांट 50 महीने मे स्थापित होने की संभावना। दूसरे प्लांट की 56 महीने मे संभावना। कुल लागत 17 हजार 985 करोड़ रुपये होगी।
लोक निर्माण विभाग- जनपद रामपुर में शाहाबाद - रामपुर - बाजपुर मार्ग (स्टेट हाइवे 144 ) के चैनेज से चैनेज 30100 तक, चैनेज 48.754 से 7.246 तक कुल लम्बाई 57.592 किमी के चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण हेतु वित्तीय स्वीकृति, कुल लागत 2 अरब,5 करोड़ 36 लाख, 51 हजार का अनुमोदन। यह मार्ग रामपुर शाहाबाद से शुरू होकर उत्तराखंड के जिम कार्बेट तक जाता है।
-मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी कॉरिडोर के विस्तारीकरण कार्य के संबंध में प्रस्ताव पास,सड़क चौड़ीकरण हेतु मार्ग अतिक्रमण व ध्वस्तीकरण कार्य होंगे।
-चित्रकूट में रानीपुर टाइगर रिजर्व पार्क क्षेत्र मे पर्यटन विकास हेतु लैंड बैंक चिन्हांकन संबंध में प्रस्ताव पास।
-भारत सरकार के मिशन वात्सल्य योजना को राज्य सरकार द्वारा अंगीकार करने का प्रस्ताव पास, विधि विरुद्ध कार्यो मे लिप्त बच्चों का पुनर्वास किया जाएगा।
-केंद्र द्वारा सहायता वाली मेडिकल कॉलेज योजना के संबंध मे प्रतापगढ़ स्वशासी मेडिकल कॉलेज के जीर्ण शीर्ण भवनों के ध्वस्तीकरण के संबंध में प्रस्ताव पास।
-जनपद कुशीनगर में जिला कारागार निर्माण हेतु चयनित भूमि को कारागार विभाग को हस्तान्तरित करने के संबंध में प्रस्ताव पास।
-जनपद हाथरस में कारागार निर्माण हेतु 184 करोड़ 94 लाख की स्वीकृति।
-उत्तर प्रदेश के निजी क्षेत्र के टी. एस मिश्रा विश्विद्यालय लखनऊ के स्थापना के संबंध में प्रस्ताव पास।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited