ध्वस्त हुए रिकॉर्ड...7 साल 148 दिन का कार्यकाल, मुलायम, मायावती और अखिलेश से आगे निकले योगी आदित्यनाथ

UP CM: सीएम योगी ने चौधरी चरण सिंह, मुलायम सिंह यादव, मायावती और अखिलेश यादव को पीछे छोड़ते हुए सबसे लंबा कार्यकाल चलाने वाले पहले सीएम बन गए हैं। उन्होंने, 7 साल 148 दिन तक कार्यकाल चलाकर पीछे के सभी मुख्यमंत्रियों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।

योगी आदित्यनाथ

UP CM: उत्तर प्रदेश की सियासत के साथ एक और अध्याय जुड़ गया है। इस बार सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) ने प्रदेश के इतिहास में एक खास रिकॉर्ड कायम किया है। जी, हां दिवंगत समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav), बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को पछाड़ते हुए योगी आदित्यनाथ ने सबसे लंबा शासन करने का कीर्तिमान स्थापित किया है। योगी आजादी के बाद सबसे लंबे कार्यकाल वाले मुख्यमंत्री बन गए हैं। उन्होंने, लगातार 7 वर्ष 148 दिन तक सीएम की कुर्सी पर विराजित रहने का रिकॉर्ड बनाया है। इससे पूर्व कांग्रेस पार्टी से मुख्यमंत्री रहे डॉक्टर संपूर्णानंद इस पद पर सबसे अधिक समय तक रहे थे। इसके अतिरिक्त लगातार 8वीं बार बतौर सीएम योगी विधानभवन पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण करने वाले भी पहले मुख्यमंत्री बन गए हैं।

इन नेताओं ने भी किया लंबा राज

लिस्ट में नेता चौधरी चरण सिंह, मुलायम सिंह यादव, मायावती और अखिलेश यादव सीएम योगी से काफी पीछे हो गए हैं। हालांकि, मायावती ने चार बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। वहीं, मुलायम सिंह यादव ने तीन बार सीएम पद की शपथ ली, लेकिन ये दोनों दिग्गज भी इस रिकॉर्ड को बनाने में असफल रहे। लेकिन, योगी आदित्यनाथ ने सिर्फ दो बार में ही यह कारनामा कर दिखाया।

End Of Feed