Lucknow: योगी की गोद में आकर बैठ गई बिल्ली, CM ने किया ऐसा ट्वीट कि लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट्स

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर को सीएम योगी ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्वीटर पर शेयर किया है।

Yogi Adityanath cat

बिल्ली के साथ योगी आदित्यनाथ

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Yogi Adityanath News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जीव जंतुओं और पशुओं से प्रेम करना किसी से छिपा नहीं है है। गाय और बछिया के साथ उनकी कई तस्वीरें पहले वायरल (Viral) हो चुकी हैं। साल के अंतिम दिन, यानि 31 दिसंबर को योगी ने एक ऐसा ट्वीट किया कि देखते ही देखते यह वायरल हो गया। दरअसल योगी आदित्यनाथ अपने गृह क्षेत्र गोरखपुर के दौरे पर आए थे और गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Mandir) में प्रवास के दौरान जब योगी मंदिर में स्थित दफ्तर में बैठे थे कि तभी एक बिल्ली (Cat) उनकी गोद में आकर बैठ गई।

ट्वीट हुआ वायरल

मुख्यमंत्री बिल्ली को देख मुस्कराने लगे और काफी देर तक उन्होंने बिल्ली को दुलारा। योगी ने बिल्ली के साथ अपनी तस्वीर को ट्वीट कर लिखा, 'हित अनहित पसु पच्छिउ जाना'। तस्वीर में साफ दिख रहा है कि बिल्ली योगी की गोद में सकून से बैठी है और योगी मुस्करा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक हजार से अधिक लोग इस तस्वीर पर कमेंट्स कर चुके हैं जबकि 3200 से अधिक लोग इसे रिट्वीट कर चुके हैं और 32 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं।

लोग कर रहे हैं कमेंट्स

इसके पहले गोरखपुर चिड़ियाघर में तेंदुओं के शावकों को दूध पिलाते और उन्हें दुलारते हुए योगी की कई तस्वीरें वायरल हुई थीं। पूजा सिंह परमार नाम की एक यूजर ने लिखा, 'चुहिया रानी तुम कब तक बच पाओगी,अब तो घात लगाये बैठी है बिल्ली भी किसी दिन तुम पंजे में आओगी. विपक्षी इसे स्वयं पर न लें।' वहीं पापसी तन्नू ने लिखा, 'बिल्ली भी पालता हूं, शेर भी पालता हूं और गुंडो और बुल्लो की....' वहीं कई यूजर्स ने बिल्ली के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर ट्वीट को रिट्वीट किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited