Lucknow: योगी की गोद में आकर बैठ गई बिल्ली, CM ने किया ऐसा ट्वीट कि लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट्स

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर को सीएम योगी ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्वीटर पर शेयर किया है।

बिल्ली के साथ योगी आदित्यनाथ

Yogi Adityanath News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जीव जंतुओं और पशुओं से प्रेम करना किसी से छिपा नहीं है है। गाय और बछिया के साथ उनकी कई तस्वीरें पहले वायरल (Viral) हो चुकी हैं। साल के अंतिम दिन, यानि 31 दिसंबर को योगी ने एक ऐसा ट्वीट किया कि देखते ही देखते यह वायरल हो गया। दरअसल योगी आदित्यनाथ अपने गृह क्षेत्र गोरखपुर के दौरे पर आए थे और गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Mandir) में प्रवास के दौरान जब योगी मंदिर में स्थित दफ्तर में बैठे थे कि तभी एक बिल्ली (Cat) उनकी गोद में आकर बैठ गई।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

ट्वीट हुआ वायरल

मुख्यमंत्री बिल्ली को देख मुस्कराने लगे और काफी देर तक उन्होंने बिल्ली को दुलारा। योगी ने बिल्ली के साथ अपनी तस्वीर को ट्वीट कर लिखा, 'हित अनहित पसु पच्छिउ जाना'। तस्वीर में साफ दिख रहा है कि बिल्ली योगी की गोद में सकून से बैठी है और योगी मुस्करा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक हजार से अधिक लोग इस तस्वीर पर कमेंट्स कर चुके हैं जबकि 3200 से अधिक लोग इसे रिट्वीट कर चुके हैं और 32 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed