Yogi Cabinet Meeting: NCR के 2.40 लाख खरीदारों को जल्द मिलेंगे अटके फ्लैट, नोएडा और ग्रेटर नोएडा की रजिस्ट्री जल्द होगी शुरू
Yogi Cabinet Meeting: आज लखनऊ में लोकभवन के मीडिया सेंटर में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कैबिनेट के निर्णयों की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने औद्योगिक विकास विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।
कैबिनेट बैठक करते सीएम योगी।
यह भी पढ़ें: अब दूसरे राज्यों में अपने उत्पाद बेच सकेंगे किसान, कैबिनेट में प्रस्ताव को मिली मंजूरी
लाखों खरीदारों को मिली राहत
बता दें कि, नोएडा और ग्रेटर नोएडा परिक्षेत्र में लाखों फ्लैट्स अधूरे बने हुए हैं, जिनका कब्जा खरीदारों को पेमेंट के बाद भी नहीं नहीं मिला। हालांकि कई खरीदार ऐसे भी रहे जो किराया देकर या फिर EMI दे रहे थे। अब योगी कैबिनेट के इस फैसले के बाद ऐसे लाखों खरीदार लाभान्वित हो सकेंगे। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने दावा किया कि, देश भर में तकरीबन 4 लाख 12 हजार फ्लैट्स का काम बिल्डरों की माली हालत खराब होने के कारण रुका हुआ है। इनमें से अकेले नोएडा और एनसीआर में 2.40 लाख फ्लैट्स हैं। केंद्र की तरफ से बनाई गई समिति के बाद कैबिनेट ने फैसला लिया है कि इन फ्लैट्स का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करवाकर खरीदारों को पजेशन दिया जाएगा। इससे तमाम आवासीय परियोजनाएं भी पूरी हो सकेंगी और आवंटियों को भी राहत मिलेगी।
बैठक में और कई अहम फैसले
यूपी कैबिनेट की बैठक में कई और अहम फैसले लिए गए। जिनमें से एक फैसला साइबर थानों से जुड़ा हुआ था। वित्त मंत्री ने कहा कि, प्रदेश में बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए सभी 75 जनपदों में साइबर थानों की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। 18 मंडल मुख्यालयों में पहले से ही साइबर थाने मौजूद हैं, बल्कि अब बाकी बचे 57 जनपदों में भी थाने स्थापित करने का बड़ा निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त पीजीआई में एडवांस्ड पीडियाट्रिक सेंटर खोलने और अधिवक्ता कल्याण निधि को बढ़ाने का निर्णय भी कैबिनेट की बैठक में लिया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
कोहरे के चलते आगरा में भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की मौके पर मौत; 20 लोग गंभीर रूप से घायल
गोवा में पैराग्लाइडिंग के दौरान दर्दनाक हादसा, रस्सी टूटने से चट्टान से हुई टक्कर, पुणे की युवती और ऑपरेटर की मौत
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
घना कोहरा बना काल! अमेठी में आपस में टकराए 5 वाहन, एक व्यक्ति की मौत और दो लोग घायल
कोहरे ने थामी रफ्तार.. दिल्ली से चलने वाली 41 ट्रेनें आज लेट, स्टेशन जाने से पहले पढ़ें ट्रेनों की अपडेट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited