Yogi Cabinet Meeting: NCR के 2.40 लाख खरीदारों को जल्‍द मिलेंगे अटके फ्लैट, नोएडा और ग्रेटर नोएडा की रजिस्ट्री जल्द होगी शुरू

Yogi Cabinet Meeting: आज लखनऊ में लोकभवन के मीडिया सेंटर में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कैबिनेट के निर्णयों की जानकारी दी। इस दौरान उन्‍होंने औद्योगिक विकास विभाग के प्रस्‍ताव को मंजूरी मिलने के बारे में भी विस्‍तृत जानकारी दी।

कैबिनेट बैठक करते सीएम योगी।

Yogi Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को यूपी कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कुल 19 प्रस्ताव पास हुए, जिसमें सबसे बड़ी खुशखबरी नोएडा और ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के लोगों को मिली। वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने बताया कि, औद्योगिक विकास विभाग की ओर से एक प्रस्‍ताव रखा गया था जिसे कैबिनेट से मंजूरी दे दी गई है। इसके तहत NCR में उन 2 लाख 40 हजार लोगों को फ्लैट मिल सकेंगे जिन्‍हें अब तक ये नहीं मिल पा रहे थे। इसके अलावा अब इन फ्लैट खरीदारों को कोविड जीरो पीरियड का लाभ भी मिलेगा। आसान भाषा में कहा जाए तो खरीदारों को एक अप्रैल 2020 से 31 अप्रैल 2022 तक लोन पर ब्‍याज में छूट भी मिल सकेगी। वित्‍त मंत्री ने कहा कि, नोएडा समेत पूरे एनसीआर क्षेत्र में साढ़े 3 लाख खरीदारों ने फ्लैट की बुकिंग करवाई थी, जिन्‍हें पजेशन नहीं मिला था। कैबिनेट के फैसले के बाद उनको पजेशन के साथ रजिस्ट्री भी दी जाएगी।

लाखों खरीदारों को मिली राहत

End Of Feed