मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव पर योगी सरकार मेहरबान, सौंपी बड़ी जिम्मेदारी; बनाई गईं उपाध्यक्ष

योगी सरकार ने दिवंगत मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग (Uttar Pradesh State Women Commission) में बड़ी जिम्मेदारी देते हुए राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष बनाया है। वहीं, अध्यक्ष के तौर पर बबिता सिंह चौहान को नियुक्त किया है।

फाइल फोटो

लखनऊ: यूपी सरकार ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक दिवंगत मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव को राज्य महिला आयोग में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। सरकार ने अपर्णा को उत्तर प्रदेश महिला आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। इसके अलावा राज्य में नए अध्यक्ष की जिम्मेदारी बबिता सिंह चौहान के हाथों सौंपी है। वहीं, चारु चौधरी को भी राज्य महिला आयोग में उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है। सरकार ने विज्ञप्ति जारी कर इन सभी को अगले एक साल के लिए जिम्मेदारी दी है। वहीं, 25 अन्य महिलाओं को बतौर सदस्य नियुक्त किया है।

मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव प्रतीक यादव की पत्नी हैं। उन्होंने, मुलायम सिंह यादव के सामने ही 2022 में समाजवादी पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हो गईं थी। कयास लगाए जा रहे थे कि योगी सरकार या केंद्र सरकार में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालांकि, दो साल बाद योगी सरकार ने उन्हें राज्य महिला आयोग में यह बड़ी जिम्मेदारी दी है।

End Of Feed