UP: योगी सरकार 2 अक्टूबर से करने जा रही है ऐसा, जानें क्या है हर घर से जुड़ा अभियान

Solar Campaign For Every House: योगी आदित्यनाथ की सरकार सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने की लगातार कोशिशें कर रही है। दो अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती से सरकार पूरे माह लखनऊ और वाराणसी सोलर सिटी में हर घर सोलर अभियान आयोजित करेगी। आपको इस रिपोर्ट में अभियान के उद्देश्य के बारे में बताते हैं।

सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार ने बनाया प्लान।

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार ने बड़ा प्लान तैयार किया है। आगामी दो अक्टूबर से सरकार पूरे महीने राजधानी लखनऊ और वाराणसी सोलर सिटी में हर घर सोलर अभियान चलाने जा रही है। सरकार के इस अभियान के तहत ये प्रयास किया जाएगा कि यूपीडा द्वारा सोलर एनर्जी पालिसी-2022 के अन्तर्गत प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित 6000 मेगावाट सोलर रूफटॉप संयंत्र के (आवासीय / व्यवसायिक) लक्ष्य को प्राप्ति किया जा सके।

कहां आयोजित किया जाएगा पहला बूट कैम्प?

उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपीनेडा) के निदेशक अनुपम शुक्ला ने इस अभियान से जुड़ी कई अहम जानकारियां साझा की। उन्होंने बताया कि 'हर घर सोलर अभियान' के तहत पहला बूट कैम्प लखनऊ के विकासभवन में और वाराणसी में नगर निगम कार्यालय के पास आयोजित किया जाएगा। अनुपम शुक्ला ने बताया कि इस कैम्प में आवासीय, व्यवसायिक उपभोक्ताओं के साथ-साथ कई अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी और कर्मचारी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस कैम्प के दौरान सोलर रूफटॉप संयंत्र की स्थापना से जुड़ी विस्तृत जानकारी लोगों को दी जाएगी। इसके साथ ही आवेदन की प्रक्रिया और नेट मीटर से जुड़ी प्रक्रिया के बारे में भी बताया जाएगा।

ग्रेटर नोएडा को लेकर योगी सरकार ने बनाया ये प्लान

उत्तर प्रदेश को इमर्जिंग एजुकेशन हब बनाने पर भी योगी सरकार फोकस कर रही है। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा को भी एजुकेशनल हब के तौर पर विकसित करने का प्लान बनाया है। खाली प्लॉट्स की बिक्री के लिए सरकार द्वादरा एक नई स्कीम जारी की गई है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने सेक्टर 17- ए व 22 ई में 5 कैटेगरी के प्लॉट्स के लिए आवेदन मांगे हैं। प्लॉट्स के क्षेत्रफल, सेक्टर, प्रति स्क्वायर मीटर रेट ऑफ अलॉटमेंट व कुल प्रीमियम के बारे में यीडा की वेबसाइट पर जानकारी साझा की गई है।

End Of Feed