UP DM Transfer: योगी सरकार की देर रात दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 19 IAS इधर से उधर; जानें आपके जिले की कौन संभालेगा कमान?

यूपी सरकार ने 19 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया। इनमें से आठ जिलों के डीएम इधर से उधर किए गए हैं। जानिए किसे कहां नई तैनाती मिली है?

यूपी में प्रशासनिक फेरबदल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सोमवार की देर रात योगी सरकार ने व्यापक पैमाने पर जिलाधिकारियों का तबादला कर दिया। यहां 19 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। कुल मिलाकर आठ जिलों के डीएम का फेरबदल हुआ है। जबकि अन्य को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। लोकसभा चुनाव से पहले सोमवार देर रात हुई इस बड़ी कार्रवाई से अधिकारियों में बेचैनी नजर आई। खासकर, योगी सरकार में पकड़ मजबूत रखने वाले कानपुर नगर के डीएम विशाख जी. अय्यर को डीएम पद पर ही अलीगढ़ भेज दिया गया। कानपुर डीएम रहे विशाख जी की पत्नी अपूर्वा दुबे उन्नाव डीएम पद पर तैनात हैं। इससे पूर्व वो फतेहपुर जिलाधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रहीं थी।

जानें किसका कहां हुआ ट्रांसफर

बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह को पीलीभीत का डीएम बनाया गया है। वहीं, अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह को इसी पद पर गाजियाबाद भेजा गया है। गाजियाबाद के डीएम आरके सिंह को कानपुर नगर का डीएम बनाया गया है, जबकि कानपुर के डीएम विशाख जी. को अलीगढ़ का जिलाधिकारी बनाकर भेजा गया है। इसके अलावा फर्रुखाबाद के डीएम संजय कुमार सिंह प्रथम को रामपुर भेजा गया है। वहीं, रामपुर के डीएम रविंद्र कुमार मंदर को जौनपुर का डीएम बनाया गया है।

End Of Feed