UP DM Transfer: योगी सरकार की देर रात दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 19 IAS इधर से उधर; जानें आपके जिले की कौन संभालेगा कमान?
यूपी सरकार ने 19 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया। इनमें से आठ जिलों के डीएम इधर से उधर किए गए हैं। जानिए किसे कहां नई तैनाती मिली है?
यूपी में प्रशासनिक फेरबदल
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सोमवार की देर रात योगी सरकार ने व्यापक पैमाने पर जिलाधिकारियों का तबादला कर दिया। यहां 19 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। कुल मिलाकर आठ जिलों के डीएम का फेरबदल हुआ है। जबकि अन्य को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। लोकसभा चुनाव से पहले सोमवार देर रात हुई इस बड़ी कार्रवाई से अधिकारियों में बेचैनी नजर आई। खासकर, योगी सरकार में पकड़ मजबूत रखने वाले कानपुर नगर के डीएम विशाख जी. अय्यर को डीएम पद पर ही अलीगढ़ भेज दिया गया। कानपुर डीएम रहे विशाख जी की पत्नी अपूर्वा दुबे उन्नाव डीएम पद पर तैनात हैं। इससे पूर्व वो फतेहपुर जिलाधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रहीं थी।
जानें किसका कहां हुआ ट्रांसफर
बरेली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह को पीलीभीत का डीएम बनाया गया है। वहीं, अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह को इसी पद पर गाजियाबाद भेजा गया है। गाजियाबाद के डीएम आरके सिंह को कानपुर नगर का डीएम बनाया गया है, जबकि कानपुर के डीएम विशाख जी. को अलीगढ़ का जिलाधिकारी बनाकर भेजा गया है। इसके अलावा फर्रुखाबाद के डीएम संजय कुमार सिंह प्रथम को रामपुर भेजा गया है। वहीं, रामपुर के डीएम रविंद्र कुमार मंदर को जौनपुर का डीएम बनाया गया है।
गाजियाबाद और रामपुर के डीएम को चुनाव आयोग की तैनाती की 3 साल की अवधि के मानक के तहत हटाया गया है। इसके अलावा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के विशेष सचिव दिव्यांशु पटेल को मुरादाबाद का नगर आयुक्त और आगरा के मुख्य विकास अधिकारी मनिकनंदन ए. को बरेली विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। जौनपुर DM अनुज झा को एसीईओ राज्य निर्वाचन आयोग बनाया गया है। तो वहीं श्रम विभाग में तैनात निशा आनंद डीएम अमेठी बनायी गईं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited