Lucknow News: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बनेगा यूपी का पहला सोलर एक्सप्रेसवे, एक लाख घरों को मिलेगा बिजली का फायदा

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के किनारे सोलर पैनल लगाकर सोलर पावर जनरेट की जाएगी। इस परियोजना से आसपास के 1 लाख घरों में बिजली का लाभ होगा। साथ ही एक्सप्रेसवे पर इलेक्ट्रिक गाड़ियां चार्ज करने की सुविधा भी दी जाएगी।

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के किनारे लगेंगा सोलर पावर प्लांट (फोटो साभार - ट्विटर)

Solar Power Plant: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे यूपी का पहला सोलर एक्सप्रेस वे बनने वाला है। यह एक्सप्रेसवे 296 किमी लंबा है, जिसके किनारे 1700 हेक्टेयर जमीन पर सोलर पैनलों को लगाया जाएगा। यूपी सरकार ने इस परियोजना की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए जमीन भी चिन्हित कर ली गई है। इस परियोजना के पूरा होने पर एक्सप्रेसवे के आसपास बने एक लाख घरों को बिजली का फायदा मिलेगा। इसके अलावा इस एक्सप्रेसवे पर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की चार्जिंग की सुविधा भी रहेगी।

संबंधित खबरें

पीपीपी मॉडल के तहत लगेंगे पैनल

संबंधित खबरें

इस परियोजना को जमीन पर उतारने के लिए कई कंपनियों ने अपनी रुचि दिखाई है, जिसमें टस्को, टोरेंट पावर, सोमाया सोलर साल्यूशंस, आर मैनेजमेंट, अवाडा एनर्जी, एरिया वृंदावन पावर, एरिशा ई मोबिलिटी और महाप्राइट जैसी कंपनियों का नाम शामिल है। एक्सप्रेसवे पर सोलर पैनलों को लगाने के लिए पीपीपी यानी सार्वजनिक निजी भागीदारी मॉडल उपयोग होगा। इन सोलर पैनलों को एक्सप्रेसवे के मुख्य मार्ग और सर्विस लेन के बीच में लगाया जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed