Lucknow News: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बनेगा यूपी का पहला सोलर एक्सप्रेसवे, एक लाख घरों को मिलेगा बिजली का फायदा
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के किनारे सोलर पैनल लगाकर सोलर पावर जनरेट की जाएगी। इस परियोजना से आसपास के 1 लाख घरों में बिजली का लाभ होगा। साथ ही एक्सप्रेसवे पर इलेक्ट्रिक गाड़ियां चार्ज करने की सुविधा भी दी जाएगी।
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के किनारे लगेंगा सोलर पावर प्लांट (फोटो साभार - ट्विटर)
पीपीपी मॉडल के तहत लगेंगे पैनल
इस परियोजना को जमीन पर उतारने के लिए कई कंपनियों ने अपनी रुचि दिखाई है, जिसमें टस्को, टोरेंट पावर, सोमाया सोलर साल्यूशंस, आर मैनेजमेंट, अवाडा एनर्जी, एरिया वृंदावन पावर, एरिशा ई मोबिलिटी और महाप्राइट जैसी कंपनियों का नाम शामिल है। एक्सप्रेसवे पर सोलर पैनलों को लगाने के लिए पीपीपी यानी सार्वजनिक निजी भागीदारी मॉडल उपयोग होगा। इन सोलर पैनलों को एक्सप्रेसवे के मुख्य मार्ग और सर्विस लेन के बीच में लगाया जाएगा।
सोलर पावर के उत्पादन को बढ़ावा
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को सोलर एक्सप्रेसवे के तौर पर इसलिए विकसित कर रही है, ताकि यूपी में सोलर पावर के उत्पादन को बढ़ावा मिल सके। इस परियोजना का लक्ष्य 550 मेगावाट सोलर पावर जनरेट करना है। उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। इस परियोजना के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को इसलिए चुना गया है क्योंकि यहां पर जमीन की उपलब्धता आसान है और यहां मौसम भी साफ रहता है। इस परियोजना के पूरा होने पर लोगों को बिजली का फायदा मिलने के साथ ही ग्रीन एनर्जी भी डेवलप होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited