'थूक जिहाद' के खिलाफ योगी सरकार का बड़ा प्लान, लाने जा रही अध्यादेश, मिलेगा खाने-पीने की जानकारी का अधिकार
UP News: यूपी में थूक जिहाद के खिलाफ योगी सरकार एक्शन मोड में है। थूककर खाना खिलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अध्यादेश लाने की तैयारी की जा रही है। इससे लोगों को खाने-पीने की आजादी के साथ खाने-पीने की जानकारी की आजादी का अधिकार भी मिलेगा।
'थूक जिहाद' के खिलाफ योगी सरकार
UP News: यूपी में थूक जिहाद के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार उन्हें रोकने के लिए अध्यादेश (Ordinance) लाने की तैयारी कर रही है। इन अध्यादेशों के माध्यम से खाने में थूककर खिलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। खान में थूकने और मानव अपशिष्ट के मामलों को रोकने के लिए यूपी सरकार आज लखनऊ में एक बड़ी बैठक का आयोजन कर रही है। इस बैठक में थूक जिहाद व मानव अपशिष्ट मिलाने को लेकर चर्चा की जाएगी और इसके खिलाफ सजा के कड़े प्रावधान किए जाएंगे।
इन अध्यादेशों को लाने की तैयारी
यूपी की राजधानी लखनऊ में होने वाली बैठक के दौरान थूक जिहाद आदि से निपटने के लिए दो अध्यादेश छद्म एवं सौहार्द विरोधी क्रियाकलाप निवारण एवं थूकना प्रतिषेध अध्यादेश 2024' (Prevention of mischief and anti-harmony activities and prohibition of spitting ordinance 2024) और 'यूपी प्रिवेंशन ऑफ कॉन्टेमिनेशन इन फूड (कंज्यूमर राइट टू नो) अध्यादेश 2024' (UP Prevention of Contamination in Food (Consumer Right to Know) Ordinance 2024) लाने की तैयारी कर रही है। इन अध्यादेशों के जरिए थूककर खाना खिलाने वालों के लिए सजा के कड़े प्रावधान किए जा सकते हैं।
खाने की जानकारी लेने का मिलेगा अधिकार
जानकारी के अनुसार, ये दोनों अध्यादेश एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। इन अध्यादेशों के जरिए हर ग्राहक को अपने खाने को लेकर पूरी जानकारी लेने का अधिकार होगा। खाना कहां बन रहा है, कौन बना रहा है, कैसे बना रहा है आदि जानकारी हर ग्राहक का अधिकार है। यूपी सरकार के इन अध्यादेशों के माध्यम से लोगों को खाने-पीने की आजादी के साथ खाने-पीने की जानकारी की आजादी का अधिकार भी देने जा रही है।
ये भी पढ़ें - Weather Today: Delhi-NCR में गिरा तापमान, सर्द हुई रातें, जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
मिलावटखोरों के खिलाफ भी उठाया कदम
सितंबर महीने के अंत में यूपी सरकार ने खाने में मानव अपशिष्ट और गंदी चीजों की मिलावट को लेकर भी सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे। लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सरकार ने प्रदेश के सभी होटलों, ढाबों और रेस्टोरेंट आदि की गहन जांच के साथ वेरिफिकेशन के निर्देश दिए थे। इस दौरान दुकानों के बाहर काम करने वाले लोगों का नाम और पता डिस्प्ले करने के आदेश दिए गए थे। इसी कड़ी में अब सरकार थूककर खाना खिलाने वालों लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited