Valentine Day: लखनऊ के इन रोमांटिक कैफे में पार्टनर के साथ प्लान कर सकते हैं डेट, वैलेंटाइन डे को बनाएं खास

Lucknow Best Couple Cafes Restaurants: 14 फरवरी को देशभर में वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा। इस खास डे को सेलिब्रेट करने के लिए कपल्स पूरे साल इंतजार करते हैं। कपल्स इस दिन को खास बनाने की तैयारी में जुटे हैं। कोई गिफ्ट तो कोई घूमने का प्लान बना रहे हैं। कुछ अपने पार्टनर के साथ होटल और रेस्टोरेंट जाने का प्लान कर रहे हैं। हम आपको लखनऊ के बेस्ट कैफे और रेस्टोरेंट बता रहे हैं।

लखनऊ के इन रोमांटिक कैफे में मनाएं वैलेंटाइन डे (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए कपल्स बेकरार
  • वैलेंटाइन डे को खास बनाने की तैयारी में जुटे कपल्स
  • जा सकते हैं लखनऊ के बेस्ट होटल और कैफे
Lucknow Best Couple Cafes Restaurants: वैलेंटाइन वीक खत्म होने को है। 14 फरवरी यानि मंगलवार को प्यार के वीक का एंड हो जाएगा। वैलेंटाइन डे को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है। युवा अपने पार्टनर को खास गिफ्ट देने का प्लान कर रहे हैं। साथ ही कुछ युवा अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पैंड करना चाहते हैं।
वैलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए युवा रोमांटिक कैफे और रेस्टोरेंट की तलाश में जुटे हैं। जहां पर पार्टनर के साथ बेस्ट क्वालिटी टाइम बिता सकें। तो आज हम आपको राजधानी लखनऊ में स्थित कई सारे रोमांटिक और कपल फ्रेंडली कैफे और रेस्टोरेंट बताने जा रहे हैं, जहां आप वैलेंटाइन डे पर इंजॉय कर सकें। यहां कपल्स के लिए केबिन कैफे और रूफटॉप रेस्टोरेंट भी हैं।

कैफे रेपर्टवाहर

कैफे रेपर्टवाहर राजधानी का पहला प्रदर्शन कला कैफे है। खुली हवा में देहाती सेटअप वाला यह एक बहुत खूबसूरत कैफे है। यहां लाइव थिएटर, संगीत और कॉमेडी प्रदर्शन की मेजबानी होती है। डिनर और लंच करते टाइम आप पार्टनर के साथ अपने टाइम को अच्छे से इंजॉय कर सकते हैं। वैलेंटाइन को खास बनाने के लिए आप यहां जा सकते हैं।

पेडलर्स कैफे

लखनऊ में पेडलर्स कैफे कपल्स के लिए एक बेस्ट मॉर्डन चाइनीज रेस्टोरेंट है। कपल्स के लिए यह आराम से बैठने के लिए बहुत मनोरम स्थान है। कपल्स के लिए पेडलर्स कैफे लखनऊ में पार्टी मनाने के लिए सबसे अच्छे स्थानों में से एक है। वैलेंटाइन डे पर यहां जाकर अपने इस खास दिन को यादगार बनाया जा सकता है।

द चेरी ट्री कैफे

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में द चेरी ट्री कैफे दो स्थानों पर हैं। लखनऊ में निराला नगर और हजरतगंज में यह कैफे स्थित हैं। चॉकलेट लवर्स के लिए यह स्थान स्वर्ग से कम नहीं है। इन दोनों ही जगह पर आप कभी भी जाने का प्लान कर सकते हैं। वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए भी शानदार जगह है।

हेजलनट फैक्ट्री

लखनऊ में हेजलनट फैक्ट्री एक खूबसूरत और आधुनिक कैफे रेस्टोरेंट है। यहां आपको राजधानी लखनऊ की बेहतरीन मिठाइयां, नमकीन, कुकीज आसानी से मिल जाएंगी। राजधानी लखनऊ में प्रेमी जोड़ों के लिए यह सबसे अच्छा रोमांटिक कैफे है।

लखनऊ का विंटेज मशीन कैफे

लखनऊ में विंटेज मशीन कैफे एक इटालियन रेस्टोरेंट है। यह कैफे अमेरिकी और इटालियन व्यंजन परोसता है। आपको कैफे की बेस्ट कॉफी जरूर ट्राई करनी चाहिए। यह कैफे कपल्स के लिए एक साथ समय बिताने के लिए एक रोमांटिक जगह है। यहां आपके लिए कॉफी, पेय, स्नैक्स, बर्गर, पिज्जा समेत बहुत कुछ हैं। रोमांटिक माहौल में आपका दिल एकदम खुश हो जाएगा।
End Of Feed