ये इश्क नहीं आसान... बुर्का पहनकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक, मोहल्ले वालों ने चोर समझकर कूटा
Moradabad: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बुर्का पहनकर प्रेमिका से मिलने गए युवक की पिटाई कर दी गई। लोगों को युवक पर शक हुआ कि वह बच्चा चोर है, जिसके बाद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी और स्थानीय पुलिस को बुलाकर उसके हवाले कर दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
युवक की पिटाई।
- उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की घटना।
- प्रेमिका से मिलने पहुंचा था युवक।
- पिटाई के बाद पुलिस के हवाले युवक।
Moradabad: ये इश्क नहीं आसान, बस इतना समझ लीजिए... आपने ये शायरी तो जरूर सुनी होगी। यूपी के मुरादाबाद भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है। एक युवक पर आशिकी का ऐसा भूत सवार हुआ कि वह बुर्का पहनकर अपनी प्रेमिका से मिलने चला गया, लेकिन मोहल्ले वालों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। लोगों को लगा कि युवक बच्चा चोर है, जिस वजह से वह पिट गया।
बुर्का पहनकर पहुंचा था युवक
दरअसल, बुर्का पहनकर अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की चाल देखकर मोहल्ले के लोगों को शक हुआ। इसके बाद लोगों ने उसे रोका। युवक को रोकने के बाद लोगों को लगा कि वह बच्चा चोर है और मोहल्ले में बच्चा चुराने आया है। इस शक के आधार पर लोगों ने उस युवक की पिटाई भी कर दी। इतना ही नहीं, लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे हिरासत में ले लिया। युवक के पास से पिस्टल की तरह दिखने वाला लाइटर भी मिला है।
चोर समझ कर लोगों ने पीटा
जानकारी के अनुसार, यह घटना मुरादाबाद के भोजपुर इलाके की बताई जा रही है, जहां बीते शनिवार को युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गया। उसने लोगों के डर से बुर्का पहन लिया था। तभी लोगों को लगा कि जिस तरह से वह चल रहा है, लड़का लग रहा है। लोगों ने उसे रोककर उसका आधार कार्ड मांगा, आधार कार्ड देने से मना कर दिया और अपना नाम चांद उर्फ भूरा बताया। बाद में मामले का खुलासा होने पर पता चला कि वह अकबरपुर गांव का रहने वाला है और अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए पीपलसान गांव आया था। लोगों को शक न हो, इसलिए बुर्का पहन लिया था।
युवक से पूछताछ जारी
इधर, पुलिस ने युवक के पास से एक लाइटर बरामद किया है, जो तमंचे की तरह दिखता है। इसे उसने अपने बेल्ट में लटका रखा था। युवक से पूछताछ जारी है। पूछताछ के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
Delhi-NCR में कड़ाके की ठंड की आहट, तापमान में गिरावट संग छाया कोहरा; जानें आज का मौसम
आज का मौसम, 27 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली में गुलाबी ठंड बरकरार, इन राज्यों में आज कोहरे-बारिश का अलर्ट
Live Aaj Mausam Ka AQI 27 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): हरियाणा-राजस्थान की हवा में आया सुधार, जानें दिल्ली में कैसा है प्रदूषण का हाल
दिल्ली में पॉल्यूशन घोंट रहा दम, इन शहरों की हवा भी प्रदूषित
Sambhal Violence: संभल में कब तक बंद रहेगा इंटरनेट? स्कूल-दुकान खुले; कब तक लौटेगा अमन चैन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited