Cyber Fraud: जालसाजों ने पौलेंड से गिफ्ट भेजने का दिया झांसा, इस मशहूर यूट्यूबर से ठग लिए डेढ़ करोड़

Lucknow Fraud Case: लखनऊ में शिक्षक नवीन सैमुअल सिंह को पोलैंड से गिफ्ट भेजने का झांसा देकर डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। जालसाजों ने शिक्षक को मनी लॉन्ड्रिंग का भय भी दिखाया। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित शिक्षक ने मदेयगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने साइबर सेल की मदद से इसकी जांच शुरू दी है।

यूट्यूबर से डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी

मुख्य बातें
  • पोलैंड से गिफ्ट भेजने के नाम पर यूट्यूबर से डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी
  • जालसाजों ने शिक्षक को मनी लॉन्ड्रिंग का भय भी दिखाया
  • पीड़ित शिक्षक ने मदेयगंज कोतवाली में दर्ज कराया मुकदमा

Lucknow Fraud Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जालसाजों ने पौलेंड से गिफ्ट भेजने का झांसा देकर एक मशहूर यूट्यूबर को करोड़ों रुपये का चूना लगा दिया। जालसाजों के खिलाफ पीड़ित यूट्यूबर ने मदेयगंज कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। लॉजिस्टिक कंपनी की ओर से पार्सल में विदेशी मुद्रा समेत कीमती सामान होने का दावा करने का आरोप है। जानकारी के अनुसार, त्रिवेणी नगर में रहने वाले नवीन सैमुअल सिंह टीचर हैं। नवीन ईसाई समुदाय के धार्मिक आयोजनों को यूट्यूब पर अपलोड भी करने का काम करते हैं। अगस्त में नवीन के पास बिल्टन एक्सप्रेस लॉजिस्टिक कंपनी से जॉन स्पेंसर नाम के शख्स का फोन आया। उसने बताया कि पोलैंड से सैमुअल के नाम पर पार्सल आया हुआ है। यह पार्सल डॉ. फेलिक्स वरसा ने सेंड किया है।

संबंधित खबरें

यह सुनकर शिक्षक सैमुअल भी हैरत में पड़ गए। उन्होंने पार्सल भेजने वाले फेलिक्स के नंबर पर कॉल किया तो उसने बताया कि समुदाय से जुड़े कई कार्यक्रम सैमुअल ने अपलोड किए थे। इन कार्यक्रम को देखकर वह काफी प्रभावित हुआ, इसीलिए उन्हें यह गिफ्ट भेजा है।

संबंधित खबरें

ठगों ने अलग-अलग खातों में डेढ़ करोड़ रुपये जमा कराएफेलिक्स से बात होने के बाद यूट्यूबर सैमुअल ने बिल्टन लॉजिस्टिक के जॉन स्पेंसर को फोन किया और पार्सल मांगा, सैमुअल की कॉल जाते ही जालसाजों का गिरोह सक्रिय हो गया। पीड़ित सैमुअल ने बताया कि पार्सल में हीरे जड़ित घड़ी, हीरे का हार, ब्रेसलेट, आईफोन समेत अन्य महंगे उत्पाद होने की बात कही गई। जॉन स्पेंसर ने ही सैमुअल को यह बताई थी। आरोप है कि ठगों ने उनसे अलग-अलग खातों में करीब डेढ़ करोड़ रुपये जमा करा लिए। आरोप है कि पार्सल छुड़ाने के लिए शिक्षक सैमुअल से बैंक के खाता धारक विनोद कुमार थापा के अकाउंट में कई बार में रुपये जमा कराए गए थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed