Ludhiana News: लुधियाना की एक प्लास्टिक फैक्टरी में लगी आग, 2 घंटे बाद दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू

लुधियाना के मंगली नीची गांव में स्थित एक प्लास्टिक फैक्टरी में आग लग गई है। घटनास्थल पर 5 दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद है। आग लगने का कारण अभी नहीं पता चला है।

Ludhiana fire

प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग (फोटो साभार - ANI)

Ludhiana Fire Incident: लुधियाना की एक प्लास्टिक फैक्टरी में देर रात भीषण आग लग गई। आग की लपटों को देख आसपास के लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। जिसके बाद दमकल की आठ से दस गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन लाखों का माल जलकर राख हो गया है। इस घटना को लेकर अंदेशा लगाया गया है कि यह आग पटाखे की चिंगारी से लगी है।

मंगली नीची गांव में है फैक्टरी

यह प्लास्टिक फैक्टरी लुधियाना के मंगली नीची गांव में स्थित है। जिसका मालिक दिल्ली में रहता है। जब फैक्टरी में आग लगी तो आसपास के लोगों ने पानी डालकर बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके, जिसके बाद उन्होंने दमकल कर्मियों को सूचना दी। आग लगने से पहले फैक्टरी में जोरदार धमाके की भी आवाज हुई। जिससे टीन से बनी छत गिर गई। हालांकि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं लगी।

दूर से दिख रही थीं आग की लपटें

इस प्लास्टिक फैक्टरी में लगी आग इतनी भीषण थी कि इसकी लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं। आग की भंयकर लपटों को देखकर आसपास की फैक्टरियों को भी खाली कराया गया, ताकि किसी हादसे से बचा जा सके। गनीमत है कि इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | शहर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited